ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

लखनऊ: वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू में इंजीनियरिंग छात्रा से गैंगरेप में मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। करीब सात महीने बाद बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी है। गैंगरेप के तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल से जुड़े थे और दोनों का घर भी अगल-बगल में ही हैं। कोर्ट से जमानत मिलने पर सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने इस जमानत को निंदनीय बताया है।

कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था?

आईआईटी-बीएचयू छात्रा से हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को जमानत मिलने पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी के रूप में काम करने वाले बीएचयू गैंग रेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिलने की ख़बर निंदनीय भी है और चिंतनीय भी। सवाल ये है कि दुष्कर्म करने वालों की कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था।"

अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि ये देश की बेटियों का मनोबल गिराने की शर्मनाक बात है कि न केवल ये बलात्कारी बाहर आ गये बल्कि ऐसी भी खबरें हैं कि भाजपाई परम्परानुसार इनका फूल-मालाओं से स्वागत भी हुआ है। भाजपा इस बारे में देश की बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी? आशा है सच्ची पत्रकारिता करने वाली सभी महिला एंकर इसके बारे में अपना एक शो ज़रूर करेंगी। इस अति संवेदनशील मामले में तो हम भाजपा-संबद्ध उन तथाकथित ‘ईमानदार’ पत्रकारों से भी, रस्म अदायगी के स्तर पर ही सही, उनके महिला होने के नाते, इतनी उम्मीद तो कर सकते हैं कि वो बोलेंगीं नहीं लेकिन इस जमानत को सही ठहराने के लिए कुतर्क करने वाले भाजपाई प्रवक्ताओं को कम से कम टोकेंगी तो, उन सबसे इससे ज्यादा की उम्मीद रखना बेमानी है।''

आरोपियों का फूल-मालाओं से स्वागत

जमानत मिलने के बाद जब आरोपी अपने घर पहुंचे तो गैंगरेप के दोनों आरोपियों को लोगों ने फूल माला से स्वागत किया। इसको लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी को चौतरफा घेरने का काम किया। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपाई परंपरानुसार आरोपियों को फूल-मालाओं से स्वागत हुआ है। बीजेपी इस बारे में देश की बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी?

1 नवंबर पर हुआ था गैंगरेप

आईआईटी बीएचयू परिसर में तीन युवकों ने 1 नवंबर 2023 को एक बीटेक छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। 2 नवंबर को छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख