लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया, जिन्हें सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन में सहयोग देने की अपील की, लेकिन उनकी इस अपील का कुछ असर सदन में दिखाई नहीं दिया।
'यूपी इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है': नेता प्रतिपक्ष
उत्तर प्रदेश के विपक्ष के नेता और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे कहा कि राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है, बाढ़, कानून व्यवस्था की समस्या और भ्रष्टाचार भी। स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा कि "हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, " सदन का मंच उस चर्चा का मंच बने, जहां मुद्दों को उचित तरीके से उठाया जाए। सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सदन में उपस्थित रहेगी।
उन्होंने कहा, सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके, विधायी कार्य सही से संपन्न हो सकें, इसके लिए मैं सभी माननीय सदस्यों से अपील करूंगा। सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें।"
सीएम योगी ने नए मंत्रियों का कराया परिचय
विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के चार नए मंत्रियों ओपी राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा का सदन में परिचय कराया।
यूपी विधानसभा सत्र में जोरदार हंगामे के आसार थे, और वही देखने को भी मिल रहा है। पहले ही दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला और समाजवादी पार्टी के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। इस दौरान सपा विधानसभा हाथ में पोस्टर भी लिए हुए थे। इस दौरान अध्यक्ष सतीश महाना सपा विधायकों को शांत रहने की अपील करते नजर आए। लेकिन उनकी अपील की अनदेखी करते हुए विधायक हंगामा करते रहे। सपा विधायक कई क्षेत्रों में बाढ़, सूखा, बिजली कटौती और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। इस दौरान योगी सरकार, एक दर्जन से ज्यादा अध्यादेश पारित करने की रणनीति बना रही है।
इन अध्यादेशों को मिलेगी मंजूरी
सत्र के दौरान सरकार की ओर से उप्र आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश-2024, उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024, उप्र नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंधन एवं उपयोग) अध्यादेश-2024, उप्र विधियां संशोधन अध्यादेश-2024 और पेपर लीक रोकने से संबंधित उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश-2024 समेत कई अन्य अध्यादेशों को भी पारित कराया जाएगा।