ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सूखे और ओलावृष्टि के लिए आर्थिक मदद की गुहार की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है। यादव ने आज (शनिवार) यहां सूखे की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री के साथ बैठक की।बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस बैठक से बुंदेलखंड के किसानों को उनका हक मिलेगा। प्रधानमंत्री ने साथ मिलकर काम करने का वादा किया है। यहां अखिलेश ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई कि हमारे पास पानी है, उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए टैंकर चाहिए। इससे पहले अखिलेश सरकार ने केंद्र से भेजे गए पानी को लेने से इनकार कर दिया था। अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड में भूख से लोगों के मरने की ख़बर को ग़लत बताया है। सरकार लोगों के लिए भोजन और पानी का इंतज़ाम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सूखे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के साथ सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में सूखे की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड़ के लिए हमें पानी की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए टैंकरों की जरूरत है। हमनें प्रधानमंत्री से दस हजार टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि और सूखे से प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। हमनें किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री से ओलावृष्टि और सूखे के लिए प्रदेश को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की बात कही है।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड़ में भूख से किसी की मौत नही हुई है। देश में सूखाग्रस्त तीन राज्यों के हालात पर समीक्षा करने लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया हुआ है। पहली मीटिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हुई।इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख