ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 37 और जिलों में आज (मंगलवार) से खाद्य सुरक्षा योजना लागू हो गई है। अखिलेश सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 को तीन चरणों में लागू करने का फैसला किया था। पहले चरण में प्रदेश के 24 जिलों में इस योजना को लागू किया गया था। सरकार ने आज दूसरे चरण में 37 अन्य जिलों को भी इस योजना में शामिल कर लिया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबी रेखा से जीवनयापन करने वालों को गेंहू दो रूपये प्रति किलोग्राम, चावल तीन रूपये प्रति किलोग्राम और मोटा अनाज एक रूपये प्रति किलोग्राम उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के बाकी जिलों में भी यह योजना जल्द ही लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 करोड से ज्यादा लोग इस योजना से लाभांवित होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख