लखनऊ: सियासी गठबंधन के इस मौसम में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी गठबंधन की सुगबुघाट तेज हो गई है ।. सूत्रों के मुताबिक, दोनों दल सैद्धान्तिक तौर पर इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन यह बहुत कुछ इस पर निर्भर होगा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीटें देती है । जानकारी की मुताबिक़ हाल ही में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन की राय दी है । हाल के दिनों में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे की तारीफ़ भी की, जिससे इन अटकलों को और बल मिल रहा है । वैसे यादव परिवार की जंग में सबसे बड़ा मुद्दा अमर सिंह हैं । मुलायम उन्हें भाई कहते हैं और अखिलेश यादव दुश्मन करार दे चुके हैं । मुलायम मानते हैं कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया है, जबकि अखिलेश को यकीन है कि वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं । मुलायम उनका साथ छोड़ने को तैयार नहीं । लेकिन उधर अखिलेश के साथी उनका पुतला जला रहे हैं। आखिर इस शख्स में ऐसा क्या है, जो पिता के जितना करीब है, बेटे से उतना ही दूर नज़र आ रहा है ।. परिवार की जंग में इतने पेंच उलझ गए है।
सो परिवार की जंग अभी जल्द सुलझने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं ।