ताज़ा खबरें
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर से बुलाई गई बैठक से पहले समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर पार्टी के विरोधी धड़ों के समर्थकों के बीच सोमवार सुबह जमकर झड़प हुई। बता दें कि लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी की अहम बैठक होनी है। मुलायम ने पार्टी एमएलए, एमपी और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्‍या समाजवादी पार्टी टूट जाएगी। समाजवादी पार्टी में संग्राम छिड़े संग्राम को लेकर मुलायम के सामने अब धर्मसंकट उत्‍पन्‍न हो गया है। जानकारी के अनुसार, पार्टी दफ्तर के बाहर आज सुबह से ही बड़ी संख्‍या में पार्टी समर्थक पहुंचने लगे। बैठक से पहले ही तनाव काफी बढ़ गया। इसी बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर अखिलेश और शिवपाल के समर्थकों में जमकर झड़प हुई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई। बता दें कि दोनों नेताओं के समर्थक बड़ी संख्‍या में यहां मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ते देख वहां मौजूद पुलिस ने समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इस बीच, खबर है कि पार्टी की बैठक से पहले मुलायम और अखिलेश के मुलाकात होगी। मुलायम आज पार्टी के अंदर मचे घमासान और कलह पर फैसला सुना सकते हैं।

वहीं, आज बैठक से पहले शिवपाल यादव ने मुलायम से मुलाकात की। बाद में शिवपाल ने कहा कि हम चुनाव की तैयारी करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख