तिरुवनंतपुरम: केरल में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में रविवार को मामूली कमी दर्ज हुई। इससे पहले लगातार चार दिनों से रोज 30 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे थे। रविवार को 29,836 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,07,408 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 75 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही कोरोना की पॉजिविटी दर करीब 20 फीसदी हो गई है।
केरल सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना से अब तक 20,541 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार से अब तक 22,088 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल संक्रमितों में से अब तक 37,73,754 हो गई है। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 2,12,566 है।
27 अगस्त को एक करोड़ टीके लगे, देश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा : मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि 27 अगस्त का दिन देश के लिए ऐतिहासिक रहा। इस दिन एक करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके लगाए गए। हम देश के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सलाम करते हैं, जिन्होंने यह संभव कर दिखाया।