ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

तिरुवनंतपुरम: भाजपा की केरल इकाई के कार्यालय में शुक्रवार को कथित तौर पर सत्ताधारी माकपा की युवा एवं छात्र इकाई के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की। भाजपा कार्यालय पर पथराव के कुछ घंटे बाद माकपा के राज्य सचिव कोडियारी बालकृष्णन के पुत्र बिनीश कोडियारी पर भी इसी प्रकार का हमला किया गया। हालांकि भाजपा ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने पथराव कर कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह हमला राज्य के भाजपा अध्यक्ष कुमानम राजशेखरन को जान से मारने के प्रयास के तहत किया गया, जो उस समय कुन्नुकोझि स्थित कार्यालय में मौजूद थे। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में डीवाईएफआई और एसएफआई के कार्याकर्ता शामिल थे। हालांकि माकपा ने इस पर पलटवार करते हुये आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ एमसीआई मंजूरी मामले में रिश्वत के आरोपों से ध्यान भटकाने के लिये इस हमले को प्रायोजित किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के समय भाजपा कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर दूसरा हमला है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में यहां बम फेंककर हमला किया गया था। भाजपा-संघ और माकपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पथराव के बाद जिले के कुछ हिस्सों में कल रात से तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने इलाके में अपनी गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि जिले के अनेक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख