"जनादेश" 11 जून को अपने सातवें साल में प्रवेश करेगा। पत्रकारिता के लिहाज से यह साल बेहद चुनौतीपूर्ण है। आज जब गोदी पत्रकारिता की बात की जा रही हो। जिसके चलते ख़बरों के तमाम माध्यम आज जब आम जनमाानस के बीच अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हों। ऐसे में पत्रकारियता का दायित्व बन जाता है कि जनमानस तक देश की वास्ताविक तस्वीर पहुंचाई जाए। उन तमाम ख़बरों को प्राथमिकता दी जाए, जिन्हें गोदी पत्रकारियता के दौर में आम जनमानस के पास तक पहुंचाने से रोका जा रहा है।
"जनादेश" अपने सातवें साल में प्रवेश करते हुए फिर दोहराना चाहता है कि वह पत्रकारिता के निर्धारित मूल्यों के लिए समर्पित है। हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भविष्य में भी हम अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते रहेंगे। यह साल निश्चित रूप से पत्रकारिता के लिए चुनौतीपूर्ण है। अगले साल यानि 2019 की शुरूआत चुनावी शोरशाराबे से होनी है। लोकसभा का बजट सत्र राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। लेकिन विधायी कामकाज होने की कोई संभावना नही है। बहरहाल राजनीतिक दलों ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है।
यूं तो 2012 के गुजरात चुनाव से "जनादेश" आपके बीच में है। लेकिन पिछले पांच साल से "जनादेश" का प्रयास रहा है कि अच्छे दिनों की सही तस्वीर आप तक पहंंचे। उम्मीद है कि हम अपने वादे में खरे उतर रहे होंगे। यदि कहीं आपको त्रुटि नजर आ रही है, तो आपके विचार और सुझाव आपेक्षित हैं। सहयोग बनाए रखें। धन्यवाद।
आशु सक्सेना
(प्रधान संपादक)
सलाहकार संपादक मंडल :
जलीस अहसन (सेवानिवृत वरिष्ठ संवाददाता, भाषा)
धर्मपाल धनखड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
अंशुला सक्सेना- (प्रबंध संपादक)
चमन गौतम (फोटो पत्रकार)
Contact us :
Janaadesh Communication
Flat No. C-5/2, Mangla Apartment,
Plot No. 53, I.P. Extention, Patper Ganj,
Delhi - 110092
Tel: 011-410-70003, 011-79665966
e.mail: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
: This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.