ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

अहमदाबाद: अमूल दूध की कीमतों में कमी की गई है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने इस बारे में जानकारी दी।

कंपनी ने कहा है कि उसके तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमत में एक रुपये की कमी की गई है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश शामिल है। इनके एक लीटर वाले पाउच की कीमत में एक रुपये की कमी की गई है।

उपभोक्ताओं को राहत

अमूल दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद दूध से बनने वाले उत्पादों की कीमतों में भी कटौती होने की उम्मीद है। जरूरी खाद्य पदार्थ होने के कारण दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई कीमतों की घोषणा के बाद 66 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिकले वाला अमूल गोल्ड 65 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये से घटकर 53 रह जाएगी।

जबकि, अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर के पैक की कीमत 62 रुपये से एक रुपये कम होकर 61 रुपये हो जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख