ताज़ा खबरें

काठमांडो: नेपाल के आंदोलनकारी मधेसियों ने वर्तमान राजनीतिक संकट को हल करने और भारत के साथ लगते अहम सीमा व्यापारिक मार्गों की नाकेबंदी खत्म करने के उद्देश्य से संसद में पारित हुए संविधान संशोधन विधेयक को ‘अपूर्ण’ करार देकर खारिज कर दिया है और कहा कि इससे संघीय पुनर्सीमांकन को लेकर उनकी चिंताओं का समाधान नहीं हुआ है। कल दो तिहाई बहुमत से पारित संशोधन मधेसियों की दो अहम मांगों - मूलरूप से भारतीय मूल के अल्पसंख्यक समुदाय को अनुपातिक प्रतिनिधित्व और जनसंख्या के आधार पर संसद में सीटों के आवंटन पर केंद्रित है। आंदोलनकारी दलों के सांसदों ने यह कहते हुए मत-विभाजन का बहिष्कार किया कि यह संशोधन अपूर्ण है क्योंकि यह संघीय पुनर्सीमांकन समेत उनकी चिंताओं का समाधान नहीं करता।

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने यहां के आतंकी नेटवर्कों को अवैध ठहरा कर, बाधित करके और तबाह करके अपनी सरजमीं से गतिविधियां संचालित करने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकता है तथा उसे अवश्य करनी चाहिए। पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले को भारत की ओर से लंबे समय से झेले जा रहे अक्षम्य आतंकवाद की एक और मिसाल करार देते हुए ओबामा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से संपर्क साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, दोनों नेता इस दिशा में बातचीत को बढ़ा रहे हैं कि क्षेत्र में हिंसक चरपमंथ और आतंकवाद का मुकाबला कैसे करना है।

बीजिंग: चीन में पिछली कई सदियों में सबसे भयंकर ठंड पड़ी तथा देश के कुछ हिस्सों में कई सालों में पहली बार हिमपात भी हुआ, जिससे प्रशासन को ऑरेंज अलर्ट (दूसरा सबसे अधिक ठंड संबंधी अलर्ट) जारी करना पड़ा। सरकारी संवाद समिति 'शिन्हुआ' के अनुसार बीजिंग मौसम केंद्र ने बताया कि शहर में पारा शून्य से 16 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया, जो 30 सालों में सबसे कम न्यूनतम तापमान है। रविवार को भी ऐसा ही रहने की संभावना है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 10 नीचे था। नेशनल मेटेरियोलोजिकल सेंटर (एनएमसी) के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिम, उत्तरी हिस्से और पूर्वी गुआंगडोंग प्रांत के हुआंगहुई इलाके में तापमान में 6-10 डिग्री तक गिरावट आई।

वाशिंगटन: अमेरिकी परामर्श समूह के एक विशेषज्ञ ने क्षेत्र में चीन की बढ़ती आग्रहिता को अमेरिका के लिए एक मौका बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में चीन के सैन्य अड्डे के निर्माण का कदम भारत को अमेरिका के और करीब ला देगा। चीन केंद्रित परामर्श समूह ‘वेंटेज प्वाइंट’ के मुख्य कार्यकारी निदेशक (सीईओ) क्रिस्टन गनेस ने कहा, ‘अभियान की क्षमता से लैस ज्यादा आग्रहिता वाला चीन क्षेत्र के देशों को इस इलाके में सुरक्षा माहौल के नए निर्माण के अमेरिकी प्रयासों का समर्थक बना सकता है।’ उन्होंने अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा समिति के सामने कहा, ‘यह खासतौर पर उन देशों को अपनी तरफ लाने का मौका दे सकता है जो वर्तमान में अमेरिकी प्रयासों का पूरी तरह समर्थन करने को लेकर संशय में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख