ताज़ा खबरें

काहिरा: मिस्र में गीजा के प्राचीन पिरामिडों के निकट एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस के एक दल ने गीजा के काहिरा उपनगर में पिरामिडों की ओर जाने वाली एक सड़क के निकट आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापेमारी की। यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब सोमवार को वर्ष 2011 में हुई उस क्रांति की वषर्गांठ है जिसने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ कर दिया था। पुलिस ने बताया कि गीजा इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर सुरक्षा बलों के एक दल के हमले के बाद हुए इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई।

लंदन: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े रिकॉर्ड को सार्वजनिक किए जाने की मांग के बीच ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने नया खुलासा किया है। नेताजी के अंतिम दिनों पर प्रकाश डालने के लिए स्थापित की गई ब्रिटेन की इस वेबसाइट ने ताइवान के एक अधिकारी द्वारा दिया गया सबूत जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उसने 1945 में विमान हादसे में नेताजी की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कराया था। यह सबूत ‘यूके फॉरेन ऑफिस फाइल नंबर एफसी 1852..6’ में रखा है और यह 1956 में दिया गया सबूत है। यह उन कुछ अंतिम दस्तावेजों में शामिल है, जिन्हें वेबसाइट बोसफाइल्स (www.bosefiles.info) द्वारा अभी भी जारी किया जाना है।

पेरिस: इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले देशों के रक्षा मंत्रियों ने इस आतंकी समूह के इराक एवं सीरिया में स्थित सभी ‘सत्ता केंद्रों’ को तबाह करने का संकल्प लिया। पेरिस में बातचीत के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि गठबंधन का मुख्य लक्ष्य आईएस के ‘ट्यूमर’ को खत्म करना है। इस बैठक में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के रक्षा मंत्री शामिल हुए। कार्टर ने 60 देशों के गठबंधन से कहा कि वे सैन्य प्रयास में अपनी भागीदारी तेज करें।

वॉशिंगटन: एक शीर्ष आतंकी कमांडर का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा और अफगान तालिबान पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी का आदेश मानते हैं और आईएसआई अपने घृणित निजी स्वार्थों के लिए कश्मीर के मुद्दे पर विभिन्न इस्लामी संगठनों का इस्तेमाल करती है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में खूंखार पश्चिमी एशियाई समूह की शाखा आईएसआईएस-खोरासान के प्रमुख हाफिज सईद खान ने इस्लामिक स्टेट द्वारा प्रकाशित की जाने वाली अंग्रेजी भाषा की पत्रिका दाबिक के नवीनतम अंक में दिए गए एक साक्षात्कार में यह बात कही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख