ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली : भारत ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में अन्य देशों के साथ संयुक्त समुद्री गश्त की संभावना को खारिज कर दिया। कुछ ही दिन पहले अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने निकट भविष्य में संयुक्त गश्त की संभावना जताई थी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए तो तैयार है, लेकिन संयुक्त गश्त के लिए नहीं। अमेरिका ने की चार पक्षीय वार्ता की पैरवी उन्होंने साउथ ब्लॉक में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अब तक, भारत ने कभी भी संयुक्त गश्त में भाग नहीं लिया है। लेकिन हम संयुक्त अभ्यास में जरूर शामिल होते हैं। इसलिए इस चरण में संयुक्त गश्त का सवाल ही नहीं उठता।' उनसे अमेरिकी प्रशांत कमान के प्रमुख एडमिरल हैरी हैरिस की टिप्पणियों के संबंध में सवाल पूछा गया था।

बीजिंग : चीन हिमालयी क्षेत्र तिब्बत को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए दूसरा रेल संपर्क बनाएगा। इस दूसरे रेल संपर्क से न केवल चीन का तिब्बत के साथ जुड़ाव बढ़ेगा बल्कि भारत के साथ लगने वाली उसकी सीमाओं पर सैनिकों को तुरंत पहुंचाने के उसके रणनीतिक विकल्प भी बढ़ेंगे। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास पर 13वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2016 से 2020) के मसौदा प्रारूप में कहा गया है कि नया रेल संपर्क तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र के राजधानी शहर ल्हासा और दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू के बीच बनाया जाएगा। यह मसौदा प्रारूप विचार के लिए राष्ट्रीय विधायिका को सौंपा गया है। मंजूरी के बाद यह योजना इस साल से ही कार्यान्वित की जानी है। फिलहाल किंघाई-तिब्बत रेलवे संपर्क तिब्बत को चीन से जोड़ता है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनॉल्ड ट्रम्प के हाथों की लंबाई और आकार एक चुनावी मुद्दा बन गया है जो कई लोगों के लिए शर्मिंदगी और कई के लिए मजाक का विषय हो गया है। ट्रंप ने मिशिगन में सैकड़ों समर्थकों के बीच कहा, ‘मैं दिखाना चाहता हूं, आप जानते हैं कि मैं कितना अच्छा एथलीट हूं। मैं उन्हें अपने हाथों की लंबाई दिखाना चाहता हूं, कि मैं कैसे उन्हें पकड़ सकता हूं।’ ट्रंप ने रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार एवं फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रबियो का जिक्र करते हुए यह बात की। रबियो ने यह दावा करके विवाद छेड़ दिया है कि ट्रंप के हाथ छोटे हैं।

बीजिंग: राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने आज कहा कि चीन को सार्वजनिक व निजी दोनों क्षेत्रों की मजबूती व विकास पर ध्यान देते हुए अपनी मूल समाजवादी आर्थिक प्रणाली पर कायम रखना चाहिए। शी ने कहा कि चीन को सार्वजनिक क्षेत्र की मजबूती व विकास पर ध्यान देना होगा, साथ ही उसे निजी क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग, प्रोत्साहन व दिशा निर्देश भी देना होगा। उन्होंने कहा कि चीन गैर सरकारी क्षेत्र के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। शी का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि देश की यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नरमी से जूझ रही है। शिन्हुआ संवाद समिति के अनुसार वे यहां एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस तरह की मूल आर्थिक प्रणाली का कार्यान्वयन कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन (सीपीसी) का मुख्य नीतिगत फैसला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख