ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र-समर्थित प्रतिबंध लागू करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने उत्तर कोरिया की ऊर्जा, वित्तीय एवं नौवहन संपत्तियों को निशाना बनाते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया। उत्तर कोरिया द्वारा छह जनवरी को किए गए परमाणु परीक्षण और सात फरवरी को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद ये प्रतिबंध लगाए जाने पर संयुक्त राष्ट्र में सहमति बनी थी। ओबामा के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज के मुताबिक, यह आदेश उत्तर कोरिया के लोगों के बजाय सरकार को निशाना बनाता है। बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र के इन प्रतिबंधों और अमेरिका-दक्षिण कोरिया अ5यास की प्रतिक्रिया में किम जोंग उन ने पहले ही एक आगामी परमाणु बम परीक्षण और कई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों का आदेश दे दिया है।

नेपाल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज बुधवार को यहां दक्षेस देशों के मंत्रियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में हल्की-फुल्की ‘‘सामान्य बातचीत’’ में मशगूल दिखे । हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इसे मंत्रियों के बीच ‘‘सामान्य बातचीत’’ बताया। दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए थे। दोनों मंत्रियों के बीच कल यहां द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है जिसकी मांग अजीज ने इस वर्ष बाद में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दिए जाने के लिए की थी। पिछले वर्ष दिसंबर में बहुपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सुषमा के इस्लामाबाद जाने के बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच यह दूसरी बैठक है। इस्लामाबाद यात्रा में सुषमा और अजीज के बीच गहन वार्ता हुई थी जिसके बाद दोनों देशों ने समग्र द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने की घोषणा की थी।

इस्लामाबाद: परवेज मुशर्रफ को राहत देते हुए पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने पूर्व सैन्य शासक पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की सरकार की याचिका को ठुकरा दिया। मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह सहित कई मुकदमे चल रहे हैं। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि 72 वर्षीय मुशर्रफ की विदेश यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, अगर संघीय सरकार उन्हें नहीं रोकती है। सिंध उच्च न्यायालय ने जून 2014 में अपने फैसले में कहा था कि मुशर्रफ देश से बाहर जा सकते हैं। अदालत के इस फैसले को सरकार ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन न्यायालय ने सरकार की याचिका खारिज कर दी। मुशर्रफ के वकील फरोह नसीम ने मीडिया को बताया कि सरकार ने गैरकानूनी तरीके से मुशर्रफ को विदेश जाने से रोका था। उन्होंने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार, मुशर्रफ के विदेश जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के पास किसी को भी विदेश जाने से रोकने का अधिकार है और इसके लिए वह उक्त व्यक्ति का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल सकती है।

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत पेशावर शहर में सरकारी कर्मियों को लेकर जा रही एक बस में आज शक्तिशाली बम विस्फोट होने से तीन महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये। वाहन में रखे बम में उस समय विस्फोट हुआ जब बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर मर्दान से पेशावर पहुंची। जब बस में विस्फोट हुआ, उस समय वह सुनहरी मस्जिद रोड पर थी और नागरिक सचिवालय कर्मियों को ड्यूटी के लिए ले जा रही थी। पेशावर के एसएसपी आपरेशंस अब्बास मजीद मारवात ने बताया कि सरकारी कर्मियों को लेकर जा रही बस को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में तीन महिलाओं समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय बस में करीब 50 लोग सवार थे। विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हुये हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख