अमरावती: वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार को झटका देते हुए तेदेपा के बहुमत वाली आंध्र प्रदेश विधान परिषद ने राज्य की तीन राजधानियां बनाने पर केंद्रित दो विधेयकों को बुधवार (22 जनवरी) को प्रवर समिति को भेजने का फैसला किया। पांच घंटे तक चली गहन चर्चा और शोरशराबे के बाद 58 सदस्यीय उच्च सदन ने तेलुगू देशम पार्टी की मांग के अनुरूप दोनों विधेयकों को प्रवर समिति को भेजने का संकल्प व्यक्त किया। विधान परिषद में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के केवल नौ सदस्य हैं।
राज्य विधानसभा ने इन विधेयकों को तेदेपा के 17 विधायकों के निलंबन के बाद सोमवार (20 जनवरी) को पारित किया था। तीन राजधानियां बनाने के प्रस्ताव का अमरावती क्षेत्र के किसान भारी विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि अमरावती को ही राजधानी के रूप में रखा जाना चाहिए।