ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

अमरावती: चुनाव आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव का एलान करने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने पिछले पांच साल में कुशलतापूर्वक कल्याण और विकास का प्रबंधन किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कामकाज से लोग संतुष्ट है। राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस पर हमला करते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर आंध्र प्रदेश में आर्थिक आतंकवाद पैदा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव आंध्र के लोगों की व्यवहार और भावनाओं को आहत कर रहे हैं। वे हमारे स्वाभिमान को चुनौती दे रहे हैं। वे लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं। हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे। नायडू ने कहा कि हम अपने स्वाभिमान की रक्षा करेंगे ओर आगे बढ़ेंगे। नायडू ने आगे कहा मैं पहले तिरुपति जाऊंगा और वहां दर्शन करने के बाद ही चुनाव प्रचार शुरू करूंगा।

बता दें कि चुनाव आयोग ने रविवार की शाम लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव होंगे। 23 मई को मतगणना होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख