ताज़ा खबरें
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है और मुलायम सिंह के परिवार का झगड़ा दिनों दिन गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी कार्यकारिणी की आज अहम बैठक लखनऊ में है। इस बैठक में पार्टी की अंतर्कलह सुलझने की उम्‍मीद जताई जा रही है। सुलह के प्रयासों के तहत आज सुबह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे। जानकारी के अनुसार, पार्टी के चार बड़े और पुराने नेता बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमय नंदा, रेवती रमन सिंह और नरेश अग्रवाल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। ये बैठक मुलायम सिंह के आवास पर हुई। मीटिंग शुरू होते ही शिवपाल सिंह यादव को भी मुलायम सिंह के घर बुलाया गया और पार्टी कलह को लेकर मंथन का दौर चला। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के नेताओं को एकजुट रखने की कवायद पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में नेताओं ने सपा एमएलसी उदयवीर के पोस्ट पर कड़ा ऐतराज जताया। बता दें कि उदयवीर ने पूरे मामले में अखिलेश की सौतेली मां साधना का नाम घसीट लिया था। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव राज्य कार्यकारिणी की बैठक ले रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी आवास पर कार्यकारणी बैठक बुलाई। बैठक में उनके करीबी लोगों के शामिल होने की खबर आई।

सीएम अखिलेश को भी इस बैठक में शामिल होने के आमंत्रित किया गया था, हालांकि वह इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले शुक्रवार को भी अखिलेश, शिवपाल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने करीबियों के साथ अपने घर पर एक बैठक की। वहीं, सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव शनिवार को होने समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं मुखियमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह की बैठक से एक दिन पहले ही बैठक बुलाकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। अखिलेश ने रविवार यानी 23 अक्‍टूबर को होने वाली इस बैठक में विधायकों को बुलाया है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने 24 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई है। उधर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम-शिवपाल यादव के करीबी और कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने से इनकार कर दिया। मंत्री गायत्री प्रजापति, अखिलेश के सरकारी पता 5 कालीदास मार्ग पर मिलने गए थे। इससे पहले अखिलेश ने अपने सरकारी आवास पर सपा के 'युवजन सभा' के नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है अखिलेश ने यह बैठक अपनी विकास रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले अखिलेश ने मुलायम को चिट्ठी लिखकर 3 नवंबर से विकास रथ यात्रा निकालने की जानकारी दी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी लगा रहा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बातें करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव दिया। वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सपा में जारी खींचतान से पार्टी को नुकसान हो रहा है। प्रदेश के लोग सपा को चाहते हैं लेकिन सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अखिलेश को उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो उनके पिता (मुलायम) के खिलाफ बातें कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज सुलह के प्रयास अपने चरम पर हैं। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रयासों से अनबन व खटास को दूर करने का मैराथन दौर चल रहा है। गौर हो कि रविवार को सपा की एक और अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सीएम अखिलेश यादव ने बुलाई है। इसमें सभी विधायकों को शामिल होने के लिए कहा गया है। आज और रविवार की बैठकों के बाद सपा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक 24 अक्टूबर को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता खुद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव करेंगे, बैठक में सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है। सपा के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। बैठक मे राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख