ताज़ा खबरें
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नए राशनकार्ड पर अपनी तस्वीर छापे जाने के औचित्य सम्बन्धी सवाल पर कहा कि सरकार ने अगर काम किया है तो उसका प्रचार भी होना चाहिये। कांग्रेस और भाजपा ने राशन कार्ड पर मुख्यमंत्री की तस्वीर छापे जाने की आलोचना की है। अखिलेश ने यहां अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित लाभार्थियों को नयेराशन कार्ड पर तस्वीर से बवाल, अखिलेश बोले- काम किया है तो प्रचार भी करूंगा राशन कार्ड के वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग तथा प्रदेश के प्रत्येक हिस्से के लिये विकास योजनाएं शुरू की है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सरकार पारदर्शी ढंग से योजनाओं को लागू करने का प्रयास कर रही है। मौका मिलने पर समाजवादी सरकार इस कार्य को और अधिक मजबूती से पूरा करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित सभी लाभार्थियों को जल्द ही नया राशन कार्ड उपलब्ध कराएगी। योजना के तहत तीन करोड़ 17 लाख से अधिक राशन कार्डों की छपाई का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन कार्डों का वितरण 15 दिनों में सुनिश्चित करें। राशनकार्ड पर अखिलेश की तस्वीर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में राशनकार्ड पर मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं छापी जानी चाहिये थी। यह गलत है। भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जिस योजना के तहत राशनकार्ड पर राशन दिया जाएगा, वह केन्द्र सरकार ने शुरू की है, लिहाजा कार्ड पर मुख्यमंत्री के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर होनी चाहिये थी।

श्रीवास्तव ने कहा कि राशनकार्ड पर मुख्यमंत्री की फोटो छापना सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए मशीन के प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही लखनऊ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समय रहते निर्णय लेकर वहां के नागरिकों को समाजवादी सूखा राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया। इस योजना के माध्यम से करीब दो लाख 30 हजार अन्त्योदय परिवारों को समय पर मदद उपलब्ध करायी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख