ताज़ा खबरें
यूपी मदरसा कानून को 'सुप्रीम' मान्यता: हाईकोर्ट का फैसला किया खारिज
कानपुर में कोलकाता जैसा कांड:अस्पताल में बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उपचुनाव से पहले एक बड़ा फ़ैसला किया है। अब यूपी का डीजीपी केंद्र नहीं खुद यूपी सरकार तय करेगी, यूपीएससी को पैनल नहीं भेजा जाएगा। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी मामले को ‘दिल्ली बनाम लखनऊ' कहा है। साथ ही इशारों ही इशारों में सीएम योगी पर तंज भी कसा है।

अखिलेश यादव ने डीजीपी मामले को ‘दिल्ली बनाम लखनऊ' बताते हुए सोशल मीडिया पोस्‍ट किया, 'सुना है किसी बड़े अधिकारी को स्थायी पद देने और और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनाने वाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं।

कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है। दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0!

अब दो साल का होगा यूपी के डीजीपी का कार्यकाल

यूपी की योगी सरकार ने डीजीपी के चयन के लिए हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।

इस कमेटी में मुख्य सचिव, यूपीएससी की ओर से नामित एक व्यक्ति, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या उनकी ओर से नामित व्यक्ति, अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव गृह और एक रिटायर डीजीपी कमेटी में होंगे। अब यूपी के डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होगा। पंजाब के बाद यूपी देश का दूसरा राज्य बनने जा रहा है, जहॉं डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नई व्यवस्था बनाई गई है। यूपी में आख़िरी फुलटाइम डीजीपी मुकुल गोयल थे, जिन्हें 11 मई 2022 को पद से हटा दिया गया था। तब से यहां कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की परंपरा शुरू हो गई है।

पहले ये थी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया

खबर ये भी है कि प्रशांत कुमार को पूर्णकालिक डीजीपी बनाने की तैयारी है। डीजीपी की नियुक्ति के लिए पहले की व्यवस्था के अनुसार, सरकार पुलिस सेवा में 30 वर्ष पूरे कर चुके उन अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजती थी, जिनका छह माह का कार्यकाल शेष हो। यूपीएससी राज्य सरकार को तीन अधिकारियों के नामों का पैनल भेजता था, जिसमें से सरकार किसी एक को डीजीपी बनाती थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख