ताज़ा खबरें
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

मथुरा: उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने मथुरा में भीषण हिंसक संघर्ष का मौका मुआयना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक एसपी और एसचओ समेत 22 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हैं। डीजीपी ने कहा कि अतिक्रमण स्थल पर पुलिस केवल निरीक्षण के लिए गई थी और इसी दौरान अचानक उस पर हमला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी अहमद ने बताया कि मथुरा में बहुत ही बेरहमी से पुलिसकर्मियों को मारा-पीटा गया। गिरफ्तार उपद्रवियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कुल 124 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रवियों के प्रमुख नेता रामवृक्ष यादव पर भी रासुका लगेगा। अहमद ने बताया कि झोपड़ियों में गैस सिलेंडर और बम तक रखे गए थे। घटनास्थल से अभी तक 47 कट्टे, 6 राइफलें, 178 जिंदा कारतूस समेत कई बाइक्स भी बरामद की गई है। पुलिस की ओर से कुल 23 जवान घायल हुए हैं। डीजीपी ने बताया कि उपद्रवियों ने पुलिस पर देसी बम फेंके। 23 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं और एसपी व एसएचओ समेत अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। उपद्रवियों में से 22 लोगों की मौत हुई है। अहमद ने बताया कि अतिक्रमण वाले जवाहरबाग को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।

मालूम हो कि गुरुवार को पुलिस की एक टीम सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने गई थी। इसी दौरान कथित सत्याग्रहियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की और हथगोला तथा मिर्ची बम फेंकी। इस हिंसक संघर्ष में पुलिस स्टेशन प्रभारी संतोष कुमार यादव की मौत हो गयी। एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया था जहां बाद में उनकी भी मौत हो गई। घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मथुरा कांड से उपजे हालात पर गहरी नजर रखे हुए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिन भर आला अफसरों से अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और हालात की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया। दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी यूपी सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। डीजीपी मुख्यालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट केंद्र को भेजी जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख