लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर आज (सोमवार) यहां श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जी.पी.ओ. पार्क स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और आचार्य नरेन्द्र देव की समाधि पर पुष्पा अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन सरदार पटेल के कार्यों एवं विचारों को याद करने का है। सरदार पटेल और आचार्य नरेन्द्र देव जैसे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि पारस्परिक एकता और सदभाव के साथ उनके द्वारा दिखाये गए रास्ते पर चलें। इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रख्यात समाजवादी चिन्तक आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर यहां उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव की समाजवादी विचारों मंे गहरी आस्था थी। देश की आजादी और समाज की खुशहाली के लिए उनका संघर्ष सभी के लिए प्रेरणादायक है। आचार्य जी ने शिक्षा के माध्यम से समाज के सभी वर्गाें के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।