लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने ‘कल्याण सिंह जैसी सरकार देने के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के वायदे की तीखी आलोचना करते हुये कहा है कि वह जनता से इसके लिए माफी मांगे। मायावती का कहना है कि मुख्यमंत्री के तौर पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने के कारण कल्याण सिंह सरकार को बर्खास्त किया गया था। भाजपा ने यूपी में ऐसी सरकार देने का वायदा कर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अपमान करने की कोशिश की है। मायावती ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बेहतरीन शासन देने के मामले में भाजपा के पास कोई अच्छा उदाहरण नहीं है। इससे पार्टी नेतृत्व के दिवालियेपन व भाजपा की ख़स्ताहाल स्थिति को उजागर करता है। अमित शाह को यह मालूम होना चाहिये कि 1992 में कल्याण सिंह की सरकार को खराब कानून-व्यवस्था व कोर्ट एवं संविधान की अवमानना के कारण बर्खास्त किया गया था और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था। मायावती ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार में ना तो देश की सीमा ही सुरक्षित है, और ना ही भाजपा-शासित राज्यों में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति ही बेहतर है। पूरे देश के लोग यह देख रहे हैं कि भाजपा अपनी तारीफ में जो भी दावे करती है उनमें सच्चाई कम और छलावा ज़्यादा होता है। इसी क्रम में सीमा की सुरक्षा का उनका दावा भी ग़लत है, क्योंकि सीमा पर गोलीबारी में हर दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली में भी कानून-व्यवस्था पूरे तौर पर केन्द्र की भाजपा सरकार के अन्तर्गत होने के बावजूद वहाँ की हालत काफी ज्यादा खराब बनी हुई है।
मां-बहनों की अस्मत लूटे जाने की ख़ारें लोगों के दिल दहला देती हैं। आमजनता का बुरा हाल है, फिर भी भाजपा नेतृत्व की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों को बरग़लाने के लिये गलत दावे करने का प्रयास लगातार जारी है। मायावती ने कहा कि बीएसपी के शासन में प्रदेश में यदि कोई घटना होती थी तो उस पर ऐसी सख़्त त्वरित कार्रवाई की जाती थी कि बीएसपी के विरोधी लोग भी हैरान रह जाते थे। अमित शाह द्वारा यू़पी़ए़ सरकार के शासनकाल के भ्रष्टाचार आदि के लिये बीएसपी को भी ज़िम्मेदार ठहराने की प्रवृति को घोर अनुचित व शरारतपूर्ण व्यवहार मायावती ने कहा कि बीएसपी कभी भी य़पी़ए की सरकार में शामिल नहीं रही है। भाजपा जैसी घोर साम्प्रदायिक शक्तियों को केन्द्र की सत्ता से दूर रखने के प्रयास में ही यू़पी़ए को केवल बाहर से समर्थन दिया हुआ था। बसपा राज में रोजगार बढ़ गए थेमायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी के शासनकाल अनेकों बड़े निर्माण कार्यों के कारण यहाँ प्रदेश में रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा हो गये थे। इस कारण दूसरे प्रदेशों के लोग यहाँ आकर काम करने लगे थे।