ताज़ा खबरें
अमेठी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने महज 24 घंटे में ही बदला उम्मीदवार
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर ईडी से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल के शिक्षक नियुक्ति केस में सीबीआई जांच को रोका

लखनऊ: आईपीएल 2024 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को विकेट से हराकर उनके जीत के रथ को रोक दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर औ पृथ्वी शॉ के बीच 24 रन की साझेदारी हुई जिसे यश ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने वॉर्नर (8) को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। वहीं, शॉ चार चौकों की मदद से 32 रन बनाने में कामयाब हुए।

डेब्यू मैच में मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैक फ्रेजर मैकगर्क और ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा।

उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले मैकगर्क को 140 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (15) और शाई होप (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रन की नाबाद साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख