ताज़ा खबरें
क्या प्रधानमंत्री हैं सहमत - सार्वजनिक बहस के आमंत्रण पर राहुल गांधी
आंध्र प्रदेश में बीजेपी का मतलब है बाबू, जगन और पवन: राहुल गांधी
75 की उम्र के बाद भी मोदी ही संभालेंगे देश की कमान : अमित शाह
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी से कई महीने पहले इंसुलिन लेना बंद कर दिया था और वे डायबिटीज की बुनियादी दवा ले रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को तिहाड़ जेल प्रशासन ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही हैै।

अधिकारियों ने तिहाड़ प्रशासन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल ने कुछ महीने पहले इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाना बंद कर दिया था और अपनी गिरफ्तारी के समय, वह ‘मेटफॉर्मिन' नाम की एक साधारण मधुमेह रोधी गोली का सेवन कर रहे थे। केजरीवाल तेलंगाना के एक निजी चिकित्सक से मधुमेह का उपचार करा रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तिहाड़ जेल में अपनी स्वास्थ्य जांच के दौरान केजरीवाल ने चिकित्सकों को बताया कि वह ‘‘पिछले कुछ वर्षों से इंसुलिन ले रहे थे और कुछ महीने पहले इसे लेना बंद कर दिया था।”

तिहाड़ जेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि "केजरीवाल के शुगर लेवल के बारे में आप द्वारा बनाई जा रही पूरी कहानी, केवल तेलंगाना के एक निजी क्लिनिक द्वारा किए जा रहे केजरीवाल के कथित इलाज पर आधारित है।

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे को गलत बताया कि वे चिकित्सा आधार पर जमानत पाने के लिए अपने शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए आम खा रहे हैं। उन्होंने कहा घर से जेल भेजे गए 48 बार के भोजन में से केवल तीन आम भेजे गए वह भी गोलियों के रूप में। केजरीवाल के वकील ने कहा कि ईडी ट्रायल कोर्ट के सामने इस तरह की हास्यास्पद दलीलें देकर ओछी हरकत कर रहा है।

वहीं अदालत ने कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में घर का बना खाना स्वीकार करते समय अदालत द्वारा अनुमोदित आहार चार्ट का पालन किया था। अदालत ने फिलहाल अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत ने कहा सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा।

न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष केजरीवाल के वकील ने कहा कि जेल में भेजे गए 48 घर-निर्मित भोजन में से केवल तीन बार आम भेजे गए थे।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि गुरुवार को आठ मई तक बढ़ा दी।

'पांच सप्ताह की मिली थी अंतरिम जमानत'

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने हैदराबाद के कारोबारी बोइनपल्ली की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के अनुरोध पर राहत बढ़ाई। सिब्बल ने कहा कि उनके मुवक्किल को प्रदान की गई पांच सप्ताह की अंतरिम जमानत समाप्त हो रही है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर मई में सुनवाई होगी।

शीर्ष कोर्ट ने बोइनपल्ली को विभिन्न बीमारियों से जूझ रहीं उनकी पत्नी की हालत के कारण 20 मार्च को पांच सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। शीर्ष कोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए कहा था कि कारोबारी 18 महीने से हिरासत में है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले में में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया। ईडी ने करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार (18 अप्रैल) को विधायक अमानतुल्लाह खान ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे।

वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले में हुई गिफ्तारी

आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधायक अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है। ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था।

अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मंत्री आतिशी उनके घर पहुंचे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख