ताज़ा खबरें
आंध्र में सीएम जगन मोहन और चंद्रबाबू नायडू के बीच कड़ा मुकाबला
संविधान के दो अनुच्छेद खत्म करके आरक्षण छीनेगी भाजपा: आरजेडी
समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा: आकाश
नस्लीय बयान पर मचे बवाल के बाद सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा
मोदी के भाषणों को लेकर आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस

कोलकाता: बीरभूम जिले के अमोदपुर में एक घर में हुए बम विस्फोट में तृणमूल समर्थक दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि आज तड़के घर पर हुए बम विस्फोट में शेख हफीजुल (24) और उनके बड़े भाई शेख तारिक हुसैन (27) की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल, घटना में स्थानीय ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि और पीड़ितों के भाई जाबिर हुसैन और परिवार के अन्य सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर का एक हिस्सा ढह गया। कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

अशोकनगर: पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तृणमूल कांग्रेस पर कानून..व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रहार करते हुए कहा कि यहां महिलाएं, लोग और यहां तक कि पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक तृणमूल कांग्रेस की सरकार कानून..व्यवस्था की स्थिति को नहीं सुधारती और सुशासन सुनिश्चित नहीं करती है तब तक व्यापार शिखर सम्मेलन करने से राज्य में निवेश नहीं आएगा। सिंह ने उत्तरी 24 परगना जिले के अशोकनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव लाने के तृणमूल कांग्रेस के नारे के बावजूद ‘‘ मां, माटी, मानुष और पुलिस भी पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं है।

कोलकाता: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र में पिछली कांग्रेस नीत सरकार और मौजूदा राजग सरकार को आड़े हाथ लिया। मायावती ने मंगलवार को कहा कि दोनों ने ही दलितों के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया और दलितों की इस देश में दशकों तक अनदेखी की गयी है। मायावती ने यहां एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘कांग्रेस ने दलितों के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने भी ज्यादा कुछ नहीं किया। देश में दशकों तक दलितों की अनदेखी हुई है।’ पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बसपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश में समाज के वंचित तबकों तक पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो बंगाल में भी सीटें जीत सकते हैं।

कोलकाता: भारतीय वायु सेना के एक युवा कारपोरल अधिकारी की जान लेने वाले हिट एंड रन मामले के एक और आरोपी को कोलकाता पुलिस ने शहर के बंदरगाह इलाके से गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त देवाशीष बोराल ने बताया ‘जॉनी को सुबह बंदरगाह इलाके में एक मकान से गिरफ्तार किया गया। 13 जनवरी को हुई घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं था।’ दूसरे आरोपी सोनू को कल सुबह दिल्ली से और मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब को शनिवार को शहर के बेकबागान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सोनू और जॉनी दोनों ही सांबिया के कथित साथी हैं जिसकी ऑडी ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान युवा आईएएफ अधिकारी को कथित तौर पर कुचल डाला था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख