ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से सार्वजनिक तौर पर कहे जाने के करीब छह माह बाद पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री ने भी इस दावे को दोहराया है कि माओवादी नेता मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी को वर्ष 2011 में ममता बनर्जी ने मरवाया था। हुगली के बालागढ़ में बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के योजना मंत्री रचपाल सिंह ने कहा, 'टीवी और अखबारों के रिपोर्टर हमेशा किशनजी की बातें करते थे। उसे देखा भी जाता था, लेकिन पकड़ा नहीं जा रहा था।' रचपाल ने कहा, 'जब ममता राज्य की मुख्यमंत्री बनीं तो जानती थीं कि पुलिस अकेले दम पर उसे नहीं पकड़ सकती। इसलिए उन्होंने किशनजी के बारे में खुफिया सूचनाएं इकट्ठा करने की जिम्‍मेदारी अपने ऊपर ली और वह तीन माह में एक मुठभेड़ में मारा गया।'

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के बैकुंठपुर जंगल इलाके से एक उन्मादी हाथी भटक गया और सिलीगुड़ी शहर में प्रवेश कर वहां की इमारतों और घरों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सिलिगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 30 और 40 के भीतर डाबग्राम, फुलबाड़ी इलाकों में हाथी को पहली बार देखा गया। हाथी को सबसे पहले डाबग्राम, फुलबाड़ी इलाके में देखा गया। लोगों ने डर के कारण इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और वनकर्मी हाथी को जंगल की तरफ ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और लोगों को दहशत में नहीं आने की सलाह दी है। वन अधिकारियों ने बताया कि हाथी को बेहोश करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है ।

कोलकाता: अभिनेता-निर्देशक अमोल पालेकर का कहना है कि हर व्यक्ति को इस बात का अधिकार है कि वह किसी बात से अपनी असहमति जता सके। पालेकर ने इस बात पर ताज्जुब जताया कि असहिष्णुता के खिलाफ पुरस्कार लौटाने वालों के खिलाफ इतनी हायतौबा क्यों मचाई गई। पालेकर ने गुरुवार को कहा, "अगर एक कलाकार को लगता है कि वह अपना पुरस्कार लौटा कर विरोध जता सकता है तो इसमें इतना उत्तेजित होने और परेशान होने वाली कौन सी बात है? अगर मुझे लगता है कि मैं इस तरह से या किसी और तरह से अपना विरोध जता सकता हूं तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैंने किसी की भी आवाज दबाने की हमेशा निंदा की है।

कोलकाता: बिहार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का सामना करने के लिए वामदलों के साथ चुनावी गठबंधन की बात सोमवार को इस मसले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले राज्य के ज्यादातर पार्टी नेताओं के दिमाग में थी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उन्‍होंने राहुल गांधी से कहा कि जमीनी स्तर के ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बजाय 'लेफ्ट' के साथ गठबंधन चाहते हैं। राज्य के कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने बताया, 'हमारी राहुल गांधी से लंबी बातचीत हुई। उन्‍होंने हमारी बात ध्यान से सुनी। हालांकि हम निजी विचार व्यक्त करने पहुंचे थे, लेकिन राहुलजी ने आश्वस्त किया है कि इन सभी विचारों को ध्यान में रखा जाएगा।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख