ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

कोलकाता: सीटों के बंटवारे संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे कांग्रेस और माकपा के नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे पर बहुत सारी चीजों का खुलासा अभी धीरे-धीरे होगा और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अगले कुछ दिनों के अंदर इस मुद्दे के सुलझ जाने की उम्मीद है। कल वाम मोर्चा ने अपने 84 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें 11 ऐसी सीटे शामिल हैं जिसपर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस पर अभी बहुत सारी चीजों का खुलासा धीरे-धीरे होगा। आपको पूरी तस्वीर देखने के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। हम अगले कुछ दिनों में मुद्दे के सुलझ जाने की उम्मीद कर रहे हैं। माकपा के एक अन्य नेता ने कहा कि कांग्रेस की राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत जारी है। हमें बहुत अधिक उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा।

नई दिल्ली: भाजपा ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्रकुमार बोस को अपना उम्मीदवार घोषित किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ममता बनर्जी के खिलाफ चंद्रकुमार बोस भाजपा के उम्मीदवार होंगे।’ भाजपा इस बार के चुनावों में पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। बोस ने कहा कि लोगों ने 2011 में जिस बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया था वह नहीं आया और केवल भाजपा परिवर्तन लाने में सक्षम है। अपनी जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर बोस ने कहा कि यह उनकी बात नहीं है बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता की बात है। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं जहां चार अप्रैल से पांच मई तक छह चरणों में मतदान होगा।

कोलकाता: वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस के साथ पार्टी के संयुक्त रूप से लड़ने की 'सहमति' बनी है। वाम मोर्चा ने कुल 294 सीटों में आज 116 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बोस ने कहा कि हमने राज्य से तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए कांग्रेस के साथ एक सहमति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोर्चा, गठबंधन और सहमति एक ही चीज नहीं होती। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा कांग्रेस के साथ प्रचार नहीं करेगा। प्रचार के लिए कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वे लोग कांग्रेस के साथ गठजोड़ करेंगे या सीटों का तालमेल करेंगे, बोस ने सीधा जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि चीजें बाद में सामने आएंगी।

कोलकाता: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि 'बकवास करने वाले' योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची को भाजपा से बाहर किया जाना चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। खेर ने कहा, ' पार्टी में हैं कुछ लोग ऐसे, जो बकवास करते हैं, चाहे वो साध्वी हों या योगी हों, उनको अंदर कर देना चाहिए और उनको निकाल देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मगर आप पूरे देश के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते कि हमारे देश में असहिष्णुता है।' खेर शनिवार को कोलकाता में 'दि टेलीग्राफ नेशनल डिबेट' में असहिष्णुता पर बोल रहे थे। खेर ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रतिद्वंदी पार्टी में लोग सबसे ज्यादा खराब चीजें बोलते हैं। उन्होंने कहा, 'आपके सांसद दिग्विजयजी ने दूसरे सांसद के बारे में सबसे खराब चीजें कही थीं, उससे ज्यादा कुछ और घृणास्पद नहीं हो सकता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख