ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

हावड़ा: भाजपा का अध्यक्ष पुन: चुने जाने के बाद नया हमला बोलते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने पश्चिम बंगाल को राष्ट्र विरोधी तत्वों और जाली मुद्रा गिरोहों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना दिया है। शाह ने सारदा चिट फंड और रोज वैली चिट फंड से जुड़े करोड़ों रुपयों के घोटालों का जिक्र करते हुए भी कहा कि पश्चिम बंगाल में केवल चिट फंड का कारोबार फल-फूल रहा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को राज्य में कोई विकास नहीं दिखाई दे सकता क्योंकि वे खुद पिछले साल से सारे चुनाव हारते आ रहे हैं।

कोलकाता: देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ का विरोध कर रहीं मशहूर लेखिका नयनतारा सहगल ने कहा कि वह उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब संस्कृति मंत्री खजुराहो की नग्न मूर्तियों को साड़ी पहनाएंगे। सहगल ने टाटा स्टील कोलकाता साहित्य उत्सव में कहा, ‘हिंदुत्व के तहत जिस तरीके से चीजें आगे बढ़ रही हैं मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं जब संस्कृति मंत्री खजुराहो की नग्न मूर्तियों को साड़ी पहनाएंगे क्योंकि वे काफी नाटकीय अंदाज में यौन भंगिमाएं हैं।’ 88 वर्षीय सहगल ने कहा कि असहमति का स्थान खत्म होता जा रहा है और विरोध जताने वालों पर लाठी, पत्थर, काले रंग से हमला किया जा रहा है और हत्या तक कर दी जा रही है।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि पूर्व मंत्री मदन मित्रा को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट मिलेगा। रॉय ने उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मदन मित्रा को फिर से टिकट मिलेगा और वह चुनाव लड़ेंगे तथा वह जीतेंगे। नेता चुनाव नहीं जीतते हैं, पार्टी के कार्यकर्ता नेता की जीत सुनिश्चित करते हैं। इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आप लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।’ मित्रा को सारदा घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर साल 2014 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में बंद हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मांग की कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ‘राष्ट्र नेता’ का पद दिया जाना चाहिए और कहा कि राष्ट्र को उनके रहस्यमय ढंग से लापता के बारे में सच जानने का अधिकार है। ममता बनर्जी ने नेताजी की 119 वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा, ‘राष्ट्र को नेताजी की नियति के बारे में जानने का अधिकार है। 75 साल पहले नेताजी ने देश छोड़ा था लेकिन अब भी हम उनके लापता होने के बारे में तथ्य नहीं जानते है। लोगों को सच जानने का अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन फाइलों को देखना चाहते हैं जो नेताजी के लापता होने के बारे में प्रकाश डालेंगी। नेताजी के लापता होने के बारे में सच दस्तावेजों और सबूतों के माध्यम से सामने आना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख