मुंबई: रियलिटी शो, फिल्मों और आइटम नंबर में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी आगामी फिल्म से निर्माता के तौर पर पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। ‘मस्तीजादे’ फिल्म की अभिनेत्री इस अनाम फिल्म में काम भी करेंगी। यह एक ड्रामा-थ्रिलर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस साल जुलाई-अगस्त में शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है। यह एक ड्रामा-थ्रिलर होगी। उम्मीद है कि फिल्म अच्छी होगी।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं इसमें अभिनय करूंगी, क्योंकि यह फिल्म के लिए सबसे अच्छा होगा। बाकी ब्यौरे पर काम चल रहा है।’’ सनी ने एक सुपरहीरो फिल्म के निर्माण में भी रूचि दिखायी है और उनका कहना है कि फिल्म के बारे में सोचा जा रहा है। 34 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘सुपरहीरो फिल्म पर विचार किया जा रहा है। हम इस फिल्म (ड्रामा-थ्रिलर) की शूटिंग करेंगे जिसके बाद सुपरहीरो फिल्म पर कुछ काम होगा।’’
सनी अब अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ में एक आइटम नंबर में नजर आएंगी।