कर्नूल: आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में रविवार तड़के एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा कर्नूल जिले में वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास हुआ। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक समाचार एजेंसी ने बस की तस्वीर जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई। हादसे में मारे गए लोगों में आठ महिलाएं, पांच पुरुष और एक बच्चा है। ये सभी लोग तीर्थ यात्रा पर थे। जिस मिनी बस में यह सभी लोग सवार थे, वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को ओवररन करते हुए दूसरी ओर से आ रही एक लॉरी से भिड़ गई थी।
कुर्नूल के एसपी ने मीडिया को बताया कि इस गाड़ी में कुल 18 लोग थे। गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसा कुर्नूल से लगभग 25 किलोमीटर दूर मदापुरम में सुबह 4 बजे के आसपास हुआ।
विस्तृत जानकारी का इंतजार है।