ताज़ा खबरें
'कानून में शरिया कोर्ट की कोई मान्यता नहीं': सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया
आतंकवाद-उग्रवाद तभी खत्म होगा जब लोग हमारा समर्थन करेंगे: उमर
डॉन न्यूज, जियो न्यूज समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल किए गए बैन

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ठीक वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले से यही चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं एवं मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े।

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे।

खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले चार दिन में किस नेता ने क्या किया या कहा, किस पार्टी ने क्या किया या कहा, यह तुलना आवश्यक है।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जी घायलों से मिलने कश्मीर गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चुनाव प्रचार करने बिहार गए। कांग्रेस ने कहा संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ खड़े हैं। बीजेपी ने एक मृतक की लाश और उसकी विधवा का कार्टून बनाया।"

खेड़ा ने दावा किया, "कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की माँग की। बीजेपी ने सर्वदलीय बैठक से झूठ बोला। कांग्रेस ने सरकार से पाकिस्तान को दो टूक जवाब देने को कहा। बीजेपी ने इस हमले के लिए देशवासियों में देशभक्ति की कमी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।"

खेड़ा के अनुसार, पाकिस्तान इस हमले से यही हासिल करना चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े।

उन्होंने आरोप लगाया, "हमले के तुरंत बाद संघ समर्थित संगठनों ने ठीक वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था। देश भर में कश्मीरी छात्रों को धमकियां दीं और भारत के मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख