ताज़ा खबरें
दरवाजा खोलने पर भी भाजपा के पास वापस नहीं जाऊंगा: उद्धव ठाकरे
कनाडा ने संगठित अपराध को संचालित करने की अनुमति दी: जयशंकर

मेलबर्न: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (रविवार, 17 जनवरी 2016) के मेलबर्न वनडे में शतकवीर विराट कोहली ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये। पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का बनाया। दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने इस प्रारूप में सबसे तेजी से 24 शतक लगाने का बनाया। वे अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जो सबसे तेजी से 24 शतक बनाए और सबसे तेज 7000 रन पूरे किए। विराट ने आज 161वीं पारी में ये कारनामा किया। कोहली ने महज 169 मैचों की 161 पारियों में अपना 24वां शतक ठोककर सचिन तेंदुलकर के 219 पारियों में 24 शतक मारने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। विराट कोहली 112 पारियों में 17 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।

जोहानिसबर्ग: जोहानिसबर्ग टेस्ट में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की इस जीत से साथ ही टीम इंडिया को रैंकिंग में फायदा हुआ है। टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है। इससे पहले भारत 2009 में आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम बन चुकी है। इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लिश टीम ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 323 रन पर समाप्त हुई। अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ कगिसो रबादा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए। रबादा ने 78 रन देकर 5 विकेट लिए। वही मॉर्नी मॉर्कल ने 76 रन देकर 3 विकेट झटके।

मेलबर्न: भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ियों लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के साथ मिलकर युगल टेनिस में झंडे गाढ़ चुकी स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस शनिवार को युगल रैंकिंग में सानिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। दोनों के समान अंक हैं। शनिवार को जारी की हुई डब्ल्यूडीए रैंकिंग में दोनों के समान रूप से 11,395 अंक हैं। दोनों ने शुक्रवार को ही सिडनी में साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया। इस रैंकिंग से 18 जनवरी को शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दोनों खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ होगा। सिडनी में खिताबी जीत इन दोनों की 11वीं खिताबी जीत है। हिंगिस अपने करियर में युगल रैंकिंग में 35 सप्ताह तक शीर्ष पर रही हैं वहीं सानिया 41वें सप्ताह में शीर्ष पर बनी हुई हैं।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में जब भारत रविवार (17 जनवरी 2016) यहां खेलने उतरेगा तो सीरीज में बने रहने के लिए उसे हार हाल में यह मैच जीतना होगा। पहले दो मैचों में गेंदबाजों की नाकामी के बाद सीरीज में अब टीम की वापसी का पूरा दारोमदार बल्लेबाज पर होगा। पहले दोनों मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद हार का सामना करने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यह स्वीकार करना पड़ा कि गेंदबाजों के नहीं चल पाने के कारण उनके बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी। भारत के पास पांच मैचों की इस सीरीज में अपनी उम्मीद को कायम रखने का शायद कल आखिरी मौका होगा। जिम्बाब्वे में जीत के बाद भारत को वनडे सीरीज में पिछली दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख