ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पदार्पण कर रहे हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह युवा अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम को जरूरी स्थिरता दे सकता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जब भारतीय गेंदबाजों को निशाना बना रहे थे तब पांड्या ने अच्छे यॉर्कर फेंके और शुरुआत में जूझने के बाद 37 रन देकर दो विकेट चटकाए। शानदार थी गेंदबाजी- धोनी धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमने शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि पहला ओवर फेंकने के बाद उसने कहीं बेहतर गेंदबाजी की। वह अच्छे यॉर्कर फेंक रहा था, वह वाइड गेंद अच्छी तरह फेंक रहा था। कुल मिलाकर यह अच्छा प्रयास था और मुझे लगता है कि वे हमें स्थिरता दे सकते हैं जिसकी हमें जरूरत है।'

नई दिल्ली: एडिलेड टी-20 में सुरेश रैना ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। रैना ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। मैच शुरू होने से पहले रैना को एक हजार रन पूरे करने के लिए 17 रन की दरकार थी, जो उन्होंने 41 रन की पारी से पूरी कर ली। रैना ने 41 रन की पारी में 3 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में रैना के नाम अब 47 मैचों में 1024 रन हो गए हैं। रैना ने 133.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ये रन बटोरे हैं। उनके खाते में एक शतक और 3 अर्द्धशतक हैं।

सेंचुरियन: कैगिसो रबादा ने मैच में 144 रन देकर 13 विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को 280 रन से हराया। इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 52 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसके बाकी बचे सात विकेट निकालने में एक घंटे से कुछ अधिक समय ही लगा। इंग्लैंड की टीम 34.4 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में 112 रन देकर सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रबादा ने 32 रन देकर छह विकेट लिए। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए सांत्वना भरी जीत है, क्योंकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

एडिलेड: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। टीम इंडिया की ओर से नए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अश्विन, जडेजा और पांड्या को दो-दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पहली बार टीम इंडिया की गेंदबाजी प्रभावी दिखी। हालांकि अश्विन और हार्दिक ने अपने पहले ओवर में काफी रन लुटा दिए थे, लेकिन बाद में वापसी की। ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख