ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

मेलबर्न: भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ियों लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के साथ मिलकर युगल टेनिस में झंडे गाढ़ चुकी स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस शनिवार को युगल रैंकिंग में सानिया के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। दोनों के समान अंक हैं। शनिवार को जारी की हुई डब्ल्यूडीए रैंकिंग में दोनों के समान रूप से 11,395 अंक हैं। दोनों ने शुक्रवार को ही सिडनी में साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया। इस रैंकिंग से 18 जनवरी को शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दोनों खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ होगा। सिडनी में खिताबी जीत इन दोनों की 11वीं खिताबी जीत है। हिंगिस अपने करियर में युगल रैंकिंग में 35 सप्ताह तक शीर्ष पर रही हैं वहीं सानिया 41वें सप्ताह में शीर्ष पर बनी हुई हैं।

डब्ल्यूटीए के हवाले से हिंगिस ने कहा 'अपने नाम के सामने नंबर एक देखना सुखद है। यह निश्चित तौर पर कुछ ऐसा है जो मेरा लक्ष्य था और सानिया के साथ होने से मुझे लगता है कि मेरे पास वहां पहुंचने का अवसर था।' उन्होंने कहा, 'जब पिछले वर्ष कार्ल्सटन में नंबर एक बनी थी तो मुझे उसके लिए भी इतनी ही खुशी हुई थी।' वहीं सानिया ने कहा 'मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि 16 साल बाद वह एक बार फिर नंबर एक पर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख