ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

कराची: भारत-पाक सीरीज के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर भारत सरकार इस सीरीज को हरी झंडी दे दे तो पीसीबी इस सीरीज के मैचों के लिए एक पखवाड़े का समय निकाल सकता है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वर्ष 2016 में भारत-पाक सीरीज संभव नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा कि यह संभव है। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों का रुख आज भी वही है कि अगर भारत सरकार बीसीसीआई को अनुमति देती है तो हम लोग उनके साथ बैठकर इस वर्ष इस सीरीज के लिए 10 से 15 दिन का समय निकाल सकते हैं।’

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सेठी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई वजह समझ में नहीं आती कि क्यों तीन एकदिवसीय मैचों और दो टी20 मैचों की एक सीरीज नहीं खेली जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा 10-15 दिन में किया जाता है। अगर दोनों सरकारें क्रिकेट को हरी झंडी देती हैं तो हमारा प्रयास होगा कि सीरीज हो।’ सेठी ने कहा कि वे लोग प्रतीक्षा करेंगे और उन लोगों ने तय किया है कि वे अब जब भी खेलेंगे तो भारत का दौरा नहीं करेंगे बल्कि ये पाकिस्तान की घरेलू सीरीज होगी जिसका आयोजन किसी भी तटस्थ देश में होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख