ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मजबूत स्कोर के बावजूद लगातार दूसरी हार से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने और अधिक रन बनाने की अपील की। धोनी ने अपने बल्लेबाजों के लगातार दोनों मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के लिये तारीफ की लेकिन कहा कि उन्होंने अब तक जो स्कोर बनाये हैं उसमें उन्हें 30 रन और जोड़ने की जरूरत है। भारत को 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी। धोनी ने सात विकेट की हार के बाद कहा, 'आप केवल रन बनाकर मैच नहीं जीत सकते या फिर आप 280 रन बनाकर यह नहीं कह सकते हो कि गेंदबाज मैच जीतेंगे। दोनों विभागों में सुधार की जरूरत है। किसी भी स्थान पर लगातार दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाना मुश्किल होता है लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को अब कुछ और अधिक दबाव लेना होगा और 300 के बजाय उन्हें 330 से 340 रन को लक्ष्य लेकर चलना होगा। यदि हम आसानी से जीत दर्ज करना चाहते हैं तो हमें निश्चित तौर पर इससे अधिक रन बनाने होंगे।' रोहित शर्मा ने जहां लगातार दूसरा शतक जमाया वहीं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक बनाए। भारत ने आठ विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन आखिर में यह कम साबित हुआ। धोनी ने कहा, 'हमने रन बनाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये। उन्होंने पहले दस ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और विकेट गंवाने से बड़ा स्कोर खड़ा करना हमेशा मुश्किल होता है। नये बल्लेबाज के लिये आते ही बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता है।' उन्होंने कहा, 'अभी हम जिस स्थिति में हैं उसमें हमें अधिक रन बनाने होंगे और निश्चित तौर पर हम इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमने जल्दी लंबे शॉट खेलने शुरू कर दिये थे लेकिन कुछ विकेट गंवाए। आखिरी ओवरों में जमे हुए बल्लेबाज का रहना अच्छा रहता है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। उम्मीद है कि अगले मैच में हम कुछ अधिक स्वच्छंद होकर खेलेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि हमें अधिक रन बनाने हैं या फिर टॉस जीतने पर हम पहले फील्डिंग करें।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख