ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

मेलबर्न: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (रविवार, 17 जनवरी 2016) के मेलबर्न वनडे में शतकवीर विराट कोहली ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये। पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का बनाया। दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने इस प्रारूप में सबसे तेजी से 24 शतक लगाने का बनाया। वे अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जो सबसे तेजी से 24 शतक बनाए और सबसे तेज 7000 रन पूरे किए। विराट ने आज 161वीं पारी में ये कारनामा किया। कोहली ने महज 169 मैचों की 161 पारियों में अपना 24वां शतक ठोककर सचिन तेंदुलकर के 219 पारियों में 24 शतक मारने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। विराट कोहली 112 पारियों में 17 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।

इतने मैचों 17 शतक लगाने का यह रिकॉर्ड हालांकि बाद में हाशिम अमला ने तोड़ दिया था। उन्‍होंने 98 पारियों में 17 शतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है। वनडे में लगातार 5 अर्धशतक दो बार बनाने का कारनामा भी कोहली कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख