ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

मेलबर्न: टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा अपनी कामयाबी के साथ लगातार सातवें आसमान पर हैं। सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी है, और कुल मिलाकर यह मिलकर हासिल किया गया उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। सानिया और हिंगिस की वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक साथ तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे उनकी हैट्रिक हो गई है। सानिया खुद भी मानती हैं कि टेनिस में उनके करियर की दूसरी पारी सपनों जैसी रही है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी की डब्लूटीए सर्किट पर यह लगातार 36वीं जीत है। डब्लूटीए सर्किट पर लगातार 44 जीत का रिकॉर्ड याना नोवोत्ना और हेलेना सुकोवा की जोड़ी के नाम है, जो सानिया-हिंगिस का अगला लक्ष्य हो सकता है।

मेलबर्न: भारत की सानिया मिर्जा गुरुवार को जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया ने अपने क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ शानदार खेल दिखाते हुए भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की मौजूदा चैम्पियन जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया। सानिया और डोडिग ने शो कोर्ट-3 पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में पेस और मार्टिना को एक घंटे 13 मिनट में 7-6(1), 6-3 से हराया।

नई दिल्ली: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले बैक टू बैट टी-20 मैच खेलने हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ही इस बार का एशिया कप भी इसी फॉरमैट में खेला जाएगा। एशिया कप 24 फरवरी से 5 मार्च तक बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फिक्स्चर आ गया है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 27 फरवरी को टी-20 मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा पांचवी टीम नेपाल, यूएई, हांगकांग या अफगानिस्तान में से कोई होगी। इन टीमों के बीच 19 से 22 फरवरी के बीच क्वालिफायर खेला जाएगा। एशिया कप का फाइनल मैच 5 मार्च को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का धमाकेदार आगाज करने वाली धोनी ब्रिगेड अपने ही घर में हो रहे विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रसेल अर्नोल्ड ने टीम टीम इंडिया को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने ट्वीट किया, 'भारत टी-20 वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार दिख रहा है।' इस पर गावस्कर ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा, 'टीम इंडिया ने जैसा खेल दिखाया और रसेल अर्नोल्ड ने जिस अंदाज में बात की उससे लगता है कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं।' गावस्कर ने कहा, 'टॉप ऑर्डर में विराट और रोहित बेहतरीन फॉर्म में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख