ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने जयपुर के दंपती को मारी गोली
मोदी को पता चल गया, चुनाव के बाद 'बाय-बाय' होने जा रहा है: राहुल

ब्रिस्बेन: स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेट वर्ल्ड का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते लेकिन सिर्फ 19 रनों से चूक गये। ब्रिस्बेन में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के चलते वे वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने से चूक गये। फिलहाल यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। हालांकि अभी भी कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे नजदीक हैं। डिविलियर्स ने 166 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था। पर्थ वनडे में 91 रन और ब्रिस्बेन वनडे में 59 रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 168 मैचों में 160 पारियों में 23 शतकों और 36 अर्धशतकों के सहारे 50.89 के औसत से कुल 6981 रन बना लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों में कोहली से आगे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम है। गांगुली ने 7000 रन 174 पारियों में बनाए हैं।

7000 से अधिक वनडे रन बनाने वालों की सूची में कोहली दुनिया के 36वें और भारत के 8वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), गांगुली (11,363 रन), राहुल द्रविड़ (10,889 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378 रन), महेंद्र सिंह धौनी (8,850 रन), युवराज सिंह (8,329 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,273 रन) शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख