ताज़ा खबरें
नस्लीय बयान पर मचे बवाल के बाद सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा
मोदी के भाषणों को लेकर आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस
400 पार का नारा देने वालों की भाषा बदल गई: अखिलेश यादव

बागपत: यूपी के बागपत में एक पंचायत ने बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को एक अजीब सी सज़ा देकर छोड़ दिया। पंचायत ने बच्ची से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को गांववालों के सामने 5 जूते मारने की सज़ा दी और उन्हें छोड़ दिया। बच्ची की उम्र 15 साल बताई जा रही है और वह घर से स्कूल जा रही थी। उसी वक़्त आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं और पुलिस की तलाशी जारी है। गांववालों का आरोप है कि सरपंच और आरोपी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इसलिए इन तीनों को छोटी मोटी सज़ा देकर छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि ऐसा ही एक फैसला कुछ हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश के ही टोडरमल गांव में लिया गया था जहां पंचायत ने गैंगरेप के दो आरोपियों को कुछ जूते मारकर और 5 लाख का जुर्माना देकर छोड़ दिया था। इस हादसे से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई गई है और इलाके के अतिरिक्त एसपी विद्यासागर मिश्रा का कहना है कि इस मामले में पंचायत के इस फैसले का संज्ञान भी ले लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। कोई भी किसी भी तरह के अवैध कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

नई दिल्ली: दिल्ली से गुजरने वाली ट्रकों के डायवर्सन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा आपने अभी तक हमारे आदेश का पालन क्यों नहीं किया। 5 जनवरी को हमने आदेश दिया था आज 21 जनवरी हो गई लेकिन अभी तक आदेश का पालन नहीं हुआ। कोर्ट ने पूछा एनएच 2 और एनएच 10 से दिल्ली से गुजरने वाले ट्रकों का डायवर्सन क्यों नहीं किया। आप अब तक क्या कर रहे थे। हरियाणा सरकार ने कहा उन्होंने एनएच 2 और एनएच 10 से आने वाले ट्रकों के डायवर्सन के लिए 9 जनवरी को एनएचएआई के साथ मीटिंग की थी। 23 जनवरी को एक और मीटिंग होगी।

भिवानी: एड्स के गंभीर खतरे को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हरियाणा के एक गांव ने संभावित दुल्हा और दुल्हनों से शादी करने से पहले एचआईवी जांच कराने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है। भिवानी के चांदनी गांव ने घातक वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने और भविष्य की पीढ़ियों में इसके प्रसार को रोकने के लिए यह पहल की है। यह जानकारी गांव की सरपंच ममता सांगवान ने दी है। स्नातक पास सांगवान हाल ही में निर्विरोध गांव की सरपंच चुनी गई हैं।

रोहतक: हरियाणा पुलिस के दो अधिकारियों ने मंगलवार रात कथित रूप से एक दूसरे पर गोली चलाई, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जिनकी पहचान एएसआई रोहतास और हेड कांस्टेबल संजय के रूप में की गई है। रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने बताया, 'यहां सीआईए यूनिट में रात करीब नौ बजे हुई दुखद घटना में हमने अपने दो कर्मचारियों को खो दिया।' हालांकि उन्होंने यह कहने से परहेज किया कि दोनों ने एक दूसरे की जान ली। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख