ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

जींद: जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पम्पोर में एक सरकारी इमारत में छिपे उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में सेना के एक अधिकारी कैप्टन पवन कुमार शहीद हो गए। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन पवन कुमार के पिता राजबीर सिंह ने कहा कि मेरा एक ही बच्चा था और मैंने उसे सेना को, देश को दे दिया। किसी भी पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है। कैप्टन पवन कुमार हरियाणा के जींद से थे और उन्होंने तीन साल पहले ही सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ दो सफल ऑपरेशनों में भाग लिया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। तीन साल की सर्विस में उन्होंने साबित किया कि वह बहुत बहादुर और निडर अधिकारी थे, लेकिन उनमें परिपक्वता उम्र से कहीं ज्यादा थी।

झज्जर: जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह दादरी और भिवानी में दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया गया। बसाई रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर को भी आग लगा दिया है। हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत और 78 के ज़ख्मी होने की ख़बर है। राज्य के चार ज़िलों में कर्फ़्यू लगा हुआ है जबकि गुड़गांव समेत 9 ज़िलों में धारा 144 लगा हुआ है। सबसे बुरे हालात झज्जर, रोहतक और कैथल में हैं जहां उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों, शोरूम, मल्टीप्लेक्स में आग और लूटपाट की खबर आ रही है। यहीं नहीं आंदोलनकारियों ने कई जगहों पर सड़क पर जाम लगा दिया है। आंदोलन की आग दिल्ली पहुंच चुकी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी खत्म हो गया। सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, जाटों ने मुनक नहर को बंद कर दिया है, जिसके चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

चंडीगढ़: कई जाट नेताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर अपने आंदोलन को खत्म करने से इनकार करते हुए और कहा है कि जब तक सरकार समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के लिए अध्यादेश नहीं लाएगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शनिवार को बयान जारी कर उनकी मांगों को 'स्वीकार' करने की बात के बाद उनकी यह प्रतिक्रिया आई है। नेताओं ने यह भी मांग की कि शुक्रवार को गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति के परिजन को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, 'हम लोग तब तक अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे जब तक राज्य सरकार अध्यादेश लाकर जाटों को आरक्षण नहीं दे देती है।' उन्होंने  कहा, 'हम खट्टर की तरफ से महज बयान को स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार को पहले अध्यादेश लाना होगा।

चंडीगढ़: जाट आरक्षण आंदोलन शनिवार को और भी तेज हो गया। इस बीच हरियाणा की भाजपा सरकार ने कहा कि इसने समुदाय की मांगों को 'स्वीकार' कर लिया है जो ओबीसी श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार दोपहर को बयान जारी कर आंदोलनकारियों से अपील की कि 'वे अपने घरों को लौट जाएं, क्योंकि सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है।' उन्होंने इस पर विस्तार से जानकारी नहीं दी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था, 'जाटों को आरक्षण देने का तरीका ढूंढा जाएगा।' जाट नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों ने शनिवार को 'सरकार से लिखित आश्वासन' की मांग करते हुए कहा कि 'हर बार खोखले वादों से मूर्ख नहीं बना सकते।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख