ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। विज ने कहा है कि जो लोग गो मांस खाए बिना नहीं रह सकते वह हरियाणा न आएं। अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं, जहां के खान-पान को लेकर भारतीय वहां नहीं जाते हैं। इसी तरह से जो लोग बीफ खाए बिना नहीं रह सकते वह हरियाणा ना आएं। विज से पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार ने विदेशियों को राज्य में गोमांस के सेवन के लिए लाइसेंस-विशेष अनुमति जारी करने का विचार किया है। इससे पहले सीएम मनोहल लाल खट्टर ने कहा था कि सरकार विदेशियों को बीफ खाने के मामले में छूट दे सकती है, लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार किया था।

गुड़गांव: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद विनीत यादव की कार को बुधवार को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने बंदूक दिखाकर छीन लिया। गुड़गांव पुलिस सहायक आयुक्त एवं सहायक प्रवक्ता हवा सिंह ने बताया कि दिनदहाड़े चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने बंदूक के दम पर सफेद रंग की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को विनीत के चालक हरि प्रकाश से छीन लिया। घटना के समय विनीत कार में मौजूद नहीं थे। दिल्ली निवासी विनीत, लालू के दामाद हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

फरीदाबाद: 30वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2016 का आयोजन एक फरवरी से किया जायेगा। इस साल तेलंगाना को थीम राज्य बनाया गया है और इसमें 20 देश शिरकत कर रहे हैं। हरियाणा पर्यटन की प्रधान सचिव एवं सूरजकुण्ड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने रविवार को यहां इस मेले के चौपाल परिसर में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूरजकुण्ड शिल्प मेले का आयोजन पहली बार वर्ष 1987 में भारत हस्तशिल्प, हथकरघा, सांस्कृतिक विरासत की समृद्घि एवं विविधता को एक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दर्शकों एवं प्रतिभागियों की सुविधा के लिए अनेक नई पहल की गई है। इनमें मेले की ऑनलाइन टिकटों की पेशकश करने वाली और अधिक वेबसाइटें और 30 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर टिकटें उपलब्ध करवाना प्रमुख रूप से शामिल है।

चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय के सामने बुधवार को एक बीएसएफ के अवकाश प्राप्त जवान ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने हरियाणा पुलिस के सिपाहियों पर बेटी के साथ रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। संदीप के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। संदीप के जहर खाने के बाद सचिववालय परिसर में खलबली मच गई। थोड़ी ही देर में जहर का असर संदीप पर होने लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे पीजीआई अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। मरने से पहले संदीप ने मीडियाकर्मियों से बताया कि कुछ पुलिसकर्मी उसकी 15 साल की बेटी के साथ रेप करते हैं। इस पूरे कांड में उसकी पत्नी भी शामिल है क्योंकि उसके भी आरोपियों के साथ अवैध संबंध हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख