ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

रोहतक: हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। झज्जर में शनिवार शाम को हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने बताया कि जिले में तैनात की गई सेना की टुकड़ी ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए गोलियां चलाईं। कैथल में भी एक शख्स की मौत हुई है। रोहतक और झज्जर जिले में 14 जख्मी लोगों को इलाज के लिए लाया गया। हिंसा भड़कने के बाद हिसार और हांसी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। सबसे खराब हालात रोहतक में हैं, जहां प्रदर्शनकारियों ने आने-जाने के सब रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं। शुक्रवार को रोहतक में हुई हिंसा में कई पेट्रोल पम्प, मॉल, कम्युनिटी हॉल और दुकानों को लूटा गया, आग लगा दी गई। सिंधू टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रकों में आग लगा दी। राज्य के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। रेवाड़ी में आंदोलनकारियों ने रेल पटरियों पर अवरोध खड़े कर दिए हैं इससे दिल्ली और जयपुर जाने वाली रेलगाड़ियों पर ब्रेक लग गया है।

चंढीगढ़: जाटों के लिए ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग कर रहे जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि उनका आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। शनिवार को भी हिंसा जारी है। आज एक रेलवे स्टेशन, एक थाना और कुछ भवनों में आग लगा दी गई। वहीं रोहतक जिले के कुछ स्थानों पर पहुंचने के लिए सेना को हेलीकॉप्टर का प्रयोग करना पड़ा। आज तीन और शहरों में कर्फ्यू लगाया गया जिसमें सोनीपत, गोहाना और झज्जर शामिल हैं जहां रात के दौरान और दिन में भी आगजनी की छिटपुट घटनाएं हुईं। सेना ने रोहतक और भिवानी जिलों में फ्लैग मार्च किया। राज्य में रेल और सड़क परिवहन प्रभावित रहा जिस कारण दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और चंडीगढ़ के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों से सेवा बाधित रही। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (दिल्ली अंबाला) और एनएच 10 (दिल्ली हिसार फाजिल्का) भी बाधित रहा। रेल अधिकारियों ने कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया।

चंडीगढ़: जाट आंदोलन के तेज होने के साथ हरियाणा में आज (शनिवार) हिंसा की ताजा घटनाएं सामने आयीं। प्रदर्शनकारियों ने जींद में एक रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी जबकि सेना ने कफ्र्यू ग्रस्त दो जिलों में फ्लैग मार्च किया और अवरूद्ध किए गए रोहतक जिले के हिस्सों में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया। आरक्षण की मांग को लेकर जाट प्रदर्शनकारियों की हिंसा निर्बाध रूप से जारी होने के साथ मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की ताजा अपील जारी की। रोहतक आंदोलन का केंद्र है। रोहतक और भिवानी में कल शुरू हुई हिंसा के कारण आम जनजीवन बाधित हुआ है और राज्य के कई अन्य हिस्सों में सड़कें एवं रेल मार्ग अवरूद्ध हैं, दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद पड़े हैं। सेना ने आज रोहतक और भिवानी में फ्लैग मार्च किया जहां कफ्र्यू लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि शुरू में सेना रोहतक में प्रवेश नहीं कर पायी क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली, हिसार, रोहतक और फजिलका राजमागोर्ं को अवरूद्ध कर दिया था जिसके कारण जवानों को हवाई मार्ग से पहुंचना पड़ा।

चंढीगढ़: जाटों के लिए ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग कर रहे जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि उनका आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। ऑल इंडिया जाट आरक्षण संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, हरियाणा सरकार की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया गया है। भाजपा सरकार जाटों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही है क्योंकि जाटों को आरक्षण देने के संदर्भ में उसके इरादे ठीक नहीं हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जाट को आरक्षण देने के लिए बिल का मसौदा तैयार करेगी और इस संदर्भ में सभी दलों से सुझाव मांगे हैं। मलिक ने कहा, जाटों को आरक्षण देने में सिर्फ मुख्यमंत्री को समस्या है। भाजपा में शेष नेता आरक्षण देन के पक्ष में हैं। उन्होंने आरोप लगाया, खट्टर की जातिवादी मानसिकता है क्योंकि वह जाट नहीं है। वह खुद को गैर जाट नेता के तौर पर साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा में ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन हिंसक होने के बाद शुक्रवार को राज्य के नौ जिलों में सेना बुला ली गयी और रोहतक तथा भिवानी में कर्फ्यू लगाने के साथ ही हिंसा भड़काने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख