ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में राजनाथ, स्मृति, राहुल की प्रतिष्ठा दाव पर
हम गरीबों के अकाउंट में टकाटक-टकाटक पैसे डालेंगे:प्रयागराज में राहुल
'आरोपी को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे आप के लोग': मालीवाल

जींद: कश्मीर के पंपोर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए कैप्टन पवन कुमार की उनके पैतृक गांव जींद के बधाना में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सेना और सरकार की अपील पर जाट प्रदर्शनकारियों ने शहीद के गांव तक जाने वाली सड़क को खाली कर दिया। शहीद के पिता राजबीर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं पंपोर में ही आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन तुषार महाजन को नार्दन कमांड के मुख्यालय में जीओसी इन सी, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा आदि ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान शहीद के माता-पिता भी मौजूद थे। इससे पहले, तिरंगे में लिपटा शहीद कैप्टन 23 वर्षीय पवन का पर्थिव शरीर पठानकोट से लाया गया जहां एक कार्यक्रम में उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किया गया। हरियाणा के जाट आंदोलन से प्रभावित होने के बावजूद काफी संख्या में लोग देश के सपूत को श्रद्धांजलि देने बधाना गांव में उमड़ पड़े। सैन्य अफसर समेत हरियाणा सरकार के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और ओम प्रकाश धनखड़, भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी शहीद कैप्टन को अंतिम विदाई दी।

चंडीगढ (जनादेश ब्यूरो): आरक्षण दिए जाने के केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद भी हरियाणा में हालात खराब बने हुए हैं। सोमवार को सोनीपत में सेना की गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य के घायल होने की खबर है। राज्य में अब तक 16 की जान जा चुकी है। प्रदेश में कई अन्य स्थानों पर भी हिंसा हुई। हालांकि कई इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने सड़क और रेल मार्गों से अवरोधकों को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को बल प्रयोग का निर्देश दिया है। सोनीपत के लडसोली गांव में ग्रामीणों और सेना के बीच संघर्ष हुआ। यह संघर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग-1 को खाली कराने के दौरान हुआ। सेना ने उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए गोलीबारी की। गन्नौर में प्रदर्शनकारियों ने एक मालगाड़ी को आग के हवाले कर दिया। वहीं महम में उपद्रवियों ने एसडीएम के साथ बदसलूकी और उनकी गाड़ी फूंक दी। साथ ही कुछ दुकानों में भी आगजनी की कोशिश की गई। सोनीपत में भी छह वाहनों में आग लगा दी गई। कैथल के सेंटर प्वाइंट पदमा सिटी में तोड़फोड़ की गई।

चंडीगढ (जनादेश ब्यूरो): हरियाणा में जाट समुदाय की आरक्षण की मांग की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री के अधीन एक समिति गठित करने की भाजपा की घोषणा के बाद आंदोलनकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी हटानी शुरू कर दी है और हिंसाग्रस्त राज्य में जनजीवन आज (सोमवार) फिर से सामान्य होता नजर आ रहा है। कई दिनों तक जनजीवन अस्त व्यस्त रहने के बाद कैथल समेत कुछ शहरों में हालात सामान्य हो रहे हैं और अधिकारियों ने अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी स्थिति में आज उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद व्यक्त की है। अधिकारियों ने कैथल और इसके निकटवर्ती कस्बे कलायत से कल कर्फ्यू हटा लिया। जाट आंदोलन के मुख्य केंद्र रोहतक में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है। वहां पिछले 24 घंटे के दौरान हिंसा और आगजनी की किसी घटना की सूचना नहीं मिली है। रोहतक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘रोहतक में पिछले 24 घंटों में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और कल रात स्थिति शांतिपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि हालांकि रोहतक में कुछ स्थानों पर अब भी सड़क पर नाकेबंदी है, दिन में हालात सुधरने की उम्मीद है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): जाट आंदोलन पर स्थिति बेकाबू होने के बाद आखिर केंद्र और राज्य सरकार ने रविवार को उन्हें आरक्षण देने के फैसला किया। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की हरियाणा के आंदोलनकारी जाट नेताओं से मुलाकात के बाद किया गया। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि संसद और हरियाणा विधानसभा के अगले सत्रों में इसके लिए विधेयक लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण की रूपरेखा तय करने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है। इसमें केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, संजीव बालियान, भाजपा उपाध्यक्ष सतपाल मलिक और अविनाश राय खन्ना शामिल हैं। समिति ने तत्काल प्रभाव से काम शुरू कर दिया है। यह केंद्र और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। गृहमंत्री के साथ बैठक में जाट नेताओं को आश्वस्त किया गया है कि जाटों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद राजकुमार सैनी पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि केंद्र पूरी तरह सतर्क है और सेना से लेकर खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है। इस मामले में राजनाथ सिंह ने खुद कमान संभाली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख