ताज़ा खबरें
कनाडा ने संगठित अपराध को संचालित करने की अनुमति दी: जयशंकर

चेन्नई: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।

चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन बनाए। शिवम दुबे ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान लखनऊ के लिए मैट हैनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

सीएसके के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी ने 19.3 ओवरों में मैच जीत लिया। स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई के लिए पथिराना ने 2 विकेट लिए।

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है। एमआई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 179 रन बनाए थे। मुंबई के लिए तिलक वर्मा और निहाल वढेरा ने शानदार पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान की टीम ने लाजवाब शुरुआत की। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले ओवरों में ही टीम का स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया था। मुकाबला बारिश से भी प्रभावित हुआ, लेकिन आरआर के बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा। जोस बटलर ने 25 गेंद में 35 रन की पारी खेली, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित जायसवाल ने किया। उन्होंने आईपीएल 2024 में पहली बार 50 का आंकड़ा पार किया, जिसे उन्होंने शतक में तब्दील कर दिया है। जायसवाल ने 60 गेंद में 104 रन की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए।

पहले 10 ओवर में राजस्थान रॉयल्स 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना चुकी थी। यशस्वी जायसवाल का बल्ला थमने को तैयार नहीं था। अगले 5 ओवर के अंदर टीम 56 रन बना चुकी थी और अब राजस्थान को आखिरी 30 गेंद में मात्र 29 रनों की जरूरत थी।

चंडीगढ़: गुजरात टाइंटस ने रविवार को खेले गए 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात के खाते में आठ अंक हो गए हैं। वह छठे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात की इस जीत में राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा। उन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई।

तेवतिया ने दिलाई गुजरात को सीजन की चौथी जीत

पंजाब द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने साहा को आउट किया। वह 13 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल 35 रन बनाकर लौटे। इस मैच में साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर चार, अजमतुल्लाह उमरजई 13, शाहरुख खान तीन रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर बिना खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन और लियाम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए।

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया। केकेआर की आईपीएल इतिहास की यह सबसे कम अंतर से जीत है, वहीं आरसीबी को भी इससे पहले कभी इतने अंतर से हार का सामना नहीं करना पड़ा था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

आरसीबी के लिए बेहद कठिन हुई प्लेऑफ की डगर

आरसीबी के लिए अब आगे की राह बेहद कठिन हो गई है। आरसीबी के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। टीम ने आठ में से सिर्फ एक ही मैच जीता है और उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के लिए अब सभी मुकाबले करो या मरो की तरह हो गए हैं। हालांकि अब सभी मैच जीतने के बावजूद यह जरूरी नहीं रहेगा कि टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लेगी। आरसीबी की टीम तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है, जबकि केकेआर सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख