ताज़ा खबरें
गुड़गांव लोकसभा सीट पर स्थानीय बनाम बाहरी के बीच मुकाबला
देश के 200 वाइस चांसलरों ने राहुल पर की कानूनी कार्रवाई की मांग

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके की यह लगातार दूसरी हार है। चेन्नई ने शुक्रवार को राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 166 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में हैदराबाद ने एडिन मार्करम के अर्धशतक के दम पर 18.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया।

हैदराबाद के लिए अभिषेक ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। हालांकि पावरप्ले ओवरों के बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी भी धीमी पड़ गई थी। ऐसे में गेंदबाजों ने चेन्नई ने वापसी तो करवाई, लेकिन एसआरएच के पास काफी विकेट बचे थे, इसलिए टीम के बल्लेबाजों ने स्लो पिच पर भी आक्रामक रुख अपनाते हुए टीम को जीत दिला दी।

15वें ओवर तक एसआरएच का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन था और आखिरी 5 ओवरों में उन्हें 31 रन की जरूरत थी। ये देखने में बेहद आसान स्कोर नजर आता है, लेकिन लो-स्कोरिंग पिच पर एसआरएच के लिए ऐसा करना आसान नहीं था।

अहमदाबाद: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तीन विकेट से हराया। पंजाब की आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब को इससे पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने विपरीत परिस्थितियों से उबर कर गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों के दम पर चार विकेट पर 199 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन शशांक और इंपैक्ट सब के तौर पर मैदान में उतरे आशुतोष शर्मा ने टीम की मैच में वापसी कराई। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से पंजाब ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब ने इसके साथ ही इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

विशाखापत्तनम: 3 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 16वां मैच विशाखापत्तनम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। केकेआर ने पहले खेलते हुए 272 रन बनाए। सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी की अर्धशतकीय पारियों के अलावा आंद्रे रसेल की 41 रन की तूफानी पारी ने भी कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही बहुत खराब रही, जिससे वो अंत तक नहीं उबर पाई। हालांकि डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने 55 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को 106 रन की हार से नहीं बचा पाए।

केकेआर के लिए पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने की। हालांकि सॉल्ट केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी के बीच 104 रन की साझेदारी हुई।

बेंगलुरु: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई।

मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट झटके। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच जिताया था। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

बेंगलुरु की तीसरी हार

बेंगलुरु की यह चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, लखनऊ की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, बेंगलुरु की टीम मुंबई से एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर है। आरसीबी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है। वह इस सीजन ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख