ताज़ा खबरें
पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए सवाल
तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल, बोले- मैंने कहा था, जल्‍द आऊंगा
महिला पहलवानों से यौन शोषण केस में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय
राहुल गांधी का दावा- उत्तर प्रदेश में आ रहा इंडिया गठबंधन का तूफान

नई दिल्ली: सिक्किम की एक 21 वर्षीय महिला से दक्षिणी दिल्ली स्थित एक एनजीओ में उसके पूर्व नियोक्ता और एक सहकर्मी ने कथित रूप से बलात्कार किया । इस शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि वह एनजीओ के लिए धन संग्रहण का काम करती थी और अपने इस काम के लिए उसे चंडीगढ़, शिमला, देहरादून तथा अन्य जगहों पर जाना पड़ता था और ऐसी ही एक यात्रा के दौरान एक आरोपी ने कथित रूप से उस पर हमला बोला। महिला ने आगे आरोप लगाया है कि एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और दूसरे ने उसकी फिल्म बनायी।

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने स्याही फेंकने के आरोपी महिला भावना की जमानत अर्जी खारिज कर दी। जांच एजेंसी ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार से कहा कि उन्हें भावना अरोड़ा से हिरासत में और पूछताछ की जरूरत नहीं है, जिसके बाद न्यायाधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद भावना को अदालत में पेश किया गया। उस पर सरकार की सम विषम कार योजना पूरी होने के बाद आयोजित रैली में केजरीवाल पर स्याही फेंकने का आरोप है।

नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम में रविवार को एक सभा को संबोधित कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक महिला ने विरोध करते हुए उन पर स्याही फेंकी। हालांकि स्याही उन तक नहीं पहुंची और पोडियम पर लग गई। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह महिला पंजाब में आम आदमी सेना की प्रभारी है। वहीं, आप पार्टी ने इस घटना को भाजपा की ‘भाजपा की साजिश’ करार दिया। जब केजरीवाल अपना भाषण दे रहे थे तब महिला मंच के समीप आयी और उसने उनकी ओर कुछ कागज लहराए और उसके कुछ ही समय बाद केजरीवाल पर स्याही फेंकी। कुछ स्याही मुख्यमंत्री तथा उनके पास खड़े लोगों पर भी गिरी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप से अलग हुई आम आदमी सेना की पंजाब ईकाई की सदस्य होने का दावा करने वाली इस महिला को पुलिस वहां से ले गयी और उससे मॉडल टाउन थाने में पूछताछ की गयी।

नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को स्‍याही फेंकने वाली आरोपी महिला भावना अरोड़ा को सोमवार को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी महिला सोमवार सुबह रोहिणी कोर्ट में पेश हुईं, जहां से कोर्ट ने उन्‍हें पुलिस कस्‍टडी में भेजने का फैसला सुनाया। भावना आज सुबह करीब साढ़े दस बजे रोहिणी कोर्ट पहुंचीं थी। गौर हो कि स्‍याही फेंकने के मामले में भावना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353 और 355 के तहत केस दर्ज किया है। रविवार रात कोर्ट ने उन्हें पर्सनल बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया था और सुबह पेश होने के लिए कहा था। आरोपी महिला का कहना है कि वह सीएनजी घोटाले से जुड़े हर सबूत और स्टिंग अदालत में पेश करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख