ताज़ा खबरें
पीएम मोदी के हाथ से धीरे-धीरे फिसल रहा लोकसभा चुनाव:राहुल गांधी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया समझौता,25 क्रू मेंबर्स की बर्खास्तगी रद्द
आंध्र में सीएम जगन मोहन और चंद्रबाबू नायडू के बीच कड़ा मुकाबला
संविधान के दो अनुच्छेद खत्म करके आरक्षण छीनेगी भाजपा: आरजेडी
समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा: आकाश

पेरिस: किसी संदिग्ध व्यक्ति के विस्फोटक के साथ पेरिस में ईरानी वाणिज्य दूतावास में घुसने की रिपोर्ट मिलने के बाद दूतावास को घेर लिया गया गया है। एक समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है। सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, शुक्रवार को एक रिपोर्ट मिली कि पेरिस में ईरानी वाणिज्य दूतावास में कोई व्यक्ति विस्फोटक के साथ आया है। इसके बाद फ्रांस की पुलिस ने ईरान के वाणिज्य दूतावास को घेर लिया। मिशन के अनुरोध पर वह दूतावास में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है।

विशिष्ट पुलिस इकाई की तैनात 

सूत्र ने कहा कि, "एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक व्यक्ति को ग्रेनेड या विस्फोटक बेल्ट लेकर प्रवेश करते हुए देखा।" उन्होंने बताया कि वाणिज्य दूतावास की ओर से हस्तक्षेप का अनुरोध किए जाने के बाद वहां एक विशिष्ट पुलिस इकाई की तैनाती की गई है।

एजेंसी के एक पत्रकार ने कहा कि राजधानी के 16वें डिस्ट्रिक्ट में वाणिज्य दूतावास के आसपास के पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

एक्स पर पेरिस की ट्रांसपोर्ट कंपनी आरएटीपी ने कहा कि वाणिज्य दूतावास के करीब की दो मेट्रो लाइनों पर यातायात रोक दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख