ताज़ा खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर लगाया विराम, कहा- अकेले लड़ेंगे
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

बेंगलुरु (जनादेश ब्यूरो) जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के विधायक शारंगौड़ा कांडकुर ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े एक कथित सेक्स स्कैंडल विवाद के बीच उन्हें निलंबित करने की मांग की है। इस वीडियो में कथित तौर पर सांसद प्रज्वल कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद से वायरल हो रहा है।

सोमवार सुबह सार्वजनिक किए गए दो पन्नों के पत्र में कांडकुर ने पार्टी संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से कहा कि जेडीएस को "इस वीडियो के कारण शर्मिंदा होना पड़ा है और इससे आपकी और आपकी पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।"

वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने देश छोड़ा

प्रज्वल रेवन्ना, जो देवेगौड़ा के पौते हैं- फिलहाल देश में नहीं हैं। वह शनिवार सुबह वीडियो के सामने आने के कुछ देर बाद ही जर्मनी के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद रविवार को उन्होंने एक पुलिस शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा है कि वायरल हो रही वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

उन्होंने दावा किया कि वीडियो से छेड़छाड़ किया गया है और यह "उनकी छवी को धुमिल करने और वोटर्स के मन में जहर फैलाने के लिए किया गया है।"

इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कहा था कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जेडीएस, जिसने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है, ने पूरी जांच होने तक मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी- जो देवेगौड़ा के बेटे हैं- ने कहा कि जिसने भी अपराध किया है उसे माफ करने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने यह भी कहा कि रेवन्ना के स्पष्ट रूप से देश से भागने से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर वह विदेश चला गया है तो उसे वापस लाना उनकी (विशेष जांच टीम) जिम्मेदारी है। मैं क्या कहूं... एसआईटी उसे पकड़ लेगी, चिंता न करें।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख