ताज़ा खबरें
केजरीवाल ने चीन से जमीन वापस लेने समेत देश को दी दस गारंटी

पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना ऑफिस में तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे पूछताछ की। रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। वह पूछताछ के बाद रात करीब रात 8 बजे बाहर निकले। उन्होंने अपने समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया। इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी की। इस बीच उनकी बहन मीसा भारती ने कहा कि उम्मीद है न्याय मिलेगा।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित राबड़ी देवी को भी आरोपी बनाया गया है। तेजस्वी यादव से इस मामले में 11 अप्रैल 2023 को पूछताछ हुई थी। लालू परिवार के करीबियों के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी भी हो चुकी है।

सोमवार को ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था।

पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'इंडिया' गठबंधन को झटका देकर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो जाने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों के 'इंडिया' अलायंस को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा दबाव हो और वह यू-टर्न ले लेते हैं... लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं।"

पूर्णिया में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को लेकर एक चुटकुला भी सुनाया। उन्होंने कहा,"अभी जब अखिलेश जी का भाषण चल रहा था, तो बघेल जी ने मुझे चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के सीएम के बारे में चुटकुला है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। बड़ा धूमधाम था। वहां बीजेपी के नेता, गवर्नर साहब बैठे थे।" राहुल ने कहा,"मुख्यमंत्री पद और मंत्री पद की शपथ ली जाती है। तभी वह सीएम हाउस के लिए निकल जाते हैं। गाड़ी में पता चलता है कि वह अपना शॉल गवर्नर के घर छोड़ आए हैं।

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से दस घंटे से अधिक पूछताछ की। सुबह से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करती रही। उनके साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थक भी डटे रहे। शाम ढलने के बाद राजद समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात करना पड़ा।

कार के आगे लेट गए थे कई कार्यकर्ता

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिए गए समन के बाद सोमवार की सुबह करीब 11 बजे राजद प्रमुख लालू यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर को निकले। उनके साथ पुत्री मीसा भारती भी थी।

बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर के बाहर जब लालू पहुंचे यहां पहले से ही राजद नेता-समर्थकों की भीड़ जुट चुकी थी। अपने नेता को आते देख कई समर्थक कार के आगे ही लेटे गए। बहुत समझा-बुझाकर इन्हें हटाया गया। ईडी कार्यालय में मीसा भारती को प्रवेश करने से रोक दिया गया।

पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 16वें दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश कर गई। यात्रा सोमवार 29 जनवरी को यात्रा बिहार के किशनगंज और अररिया से गुजरी। इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में कांग्रेस ने न्याय शब्द जोड़ दिया है। आज के हिंदुस्तान में गरीब व्यक्ति को आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा है। आज आर्थिक और सामाजिक अन्याय किए जा रहे हैं। इस कारण देश प्रगति नहीं कर पा रहा है। इसलिए कांग्रेस ने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खेती और मजदूरी करने वालों की मदद नहीं करती, उनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं। लेकिन चुनिंदा अरबपतियों के लिए सरकार के सारे दरवाजे खुले होते हैं। बेरोजगारी देश में फैलती जा रही है। जीएसटी लागू हुआ, नोटबंदी लागू की। पूरे देश में आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इसकी चोट सबसे ज्यादा गरीब, मजदूर, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी को लगती है। 

राहुल ने कहा, देश में दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्ग दबा हुआ है। इन्हें सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख